Advertisement

Multibagger Stock: 2 रुपये वाला शेयर का अब बड़ा नाम, 1 लाख को बनाया 12 करोड़, धांसू है कारोबार

Multibagger Stock: इस केमिकल कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी ने एक बार बोनस भी बांटे हैं, जिसकी वजह से निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ गई थी.

इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न. इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

शेयर मार्केट (Share Market) सटीक कैलकुलेशन खेल है. अगर दांव सही बैठा तो पैनी स्टॉक (Penny Stock) आपको करोड़पति बना सकते हैं. लेकिन अगर दांव उल्टा पड़ा, तो आपकी निवेश की पूंजी डूब भी सकती है. हालांकि, कई बार स्मॉल कैप के स्टॉक जोरदार रिटर्न देने वाले साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) का. ये स्टॉक दो रुपये प्रति शेयर से 1800 रुपये के आंकड़े के पार पहुंचा है. लॉन्ग टर्म में इस कंपनी के स्टॉक ने जोरदार निवेश के साथ बोनस भी दिया है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों की एक लाख रुपये की राशि बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गई है. 

Advertisement

जून 2014 में बांटे थे बोनस

11 अप्रैल 2003 को दीपक नाइट्राइट के शेयर बीएसई पर 2.85 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड कर रहे थे. मंगलवार को ये शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 1,858.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. अगर किसी ने अप्रैल 2003 में इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे 35087 शेयर मिले होते. दीपक नाइट्राइट ने जून 2014 में 1:1 रेश्यो में बोनस बांटे थे.

बोनस मिलने के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 70175 हो जाती. 24 अप्रैल को ये स्टॉक बीएसई पर 1839.20 रुपये पर बंद हुआ था. ऐसे में इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 12.90 करोड़ रुपये हो गई होती. 

सात साल में 2500 फीसदी का रिटर्न

इस स्टॉक ने पिछले सात साल में निवेशकों को 2500 फीसदी का रिटर्न दिया है. दीपक नाइट्राइट के शेयर 29 अप्रैल 2016 को बीएसई पर 69.80 रुपये के स्तर पर थे. इन सात वर्षों में स्टॉक ने 2534 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 29 अप्रैल 2016 को दीपक नाइट्राइट के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और होल्ड बनाए रखा होता, तो आज एक लाख बढ़कर 26.34 लाख रुपये हो गया होता. दीपक नाइट्राइट के शेयर का 52 वीक का हाई 2,369.00 रुपये है और इसका लो 1,681.15 रुपये है. 

Advertisement

Deepak Nitrite के शेयरों में लंबी अवधि में निवेश करने वाले ग्राहक को जोरदार फायदा हुआ है. कंपनी के शेयर 2010 के बाद रफ्तार से भागे हैं. केमिकल कंपनी के शेयरों का भाव 1 अक्टूबर 2010 को 17.81 रुपये पर था. वहीं 5 अगस्त 2016 को ये पहली बार 100 रुपये के स्तर पर पहुंचा था. 

Deepak Nitrite लिमिटेड एक भारतीय केमिकल कंपनी है. इसके केमिकल प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में हैं. पिछले 10 वर्षों में इस कंपनी ने तेजी से ग्रोथ हासिल की है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाह की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement