Advertisement

डिफेंस सेक्‍टर के स्‍टॉक ने कराई ताबड़तोड़ कमाई... 11 महीने में करीब चार गुना हुआ निवेशकों का पैसा!

Multibagger Stock: डिफेंस सेक्‍टर के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को करीब 11 महीने के दौरान मालामाल किया है. इस अवधि के दौरान इसने निवेशकों के पैसे को चार गुना किया है.

डिफेंस सेक्‍टर के स्‍टॉक ने निवेशकों के पैसों को चार गुना किया है  डिफेंस सेक्‍टर के स्‍टॉक ने निवेशकों के पैसों को चार गुना किया है
aajtak.in
  • ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करना भले ही जोखिम भरा माना जाता हो, लेकिन कुछ ऐसे भी स्‍टॉक मौजूद हैं जिसने कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले एक साल में डिफेंस (Defense), पीएसयू बैंक (PSU Bank) और रेलवे सेक्‍टर के स्‍टॉक ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है. इन सेक्‍टर के कुछ शेयरों ने तो गिरते मार्केट में भी उछाल दर्ज की है. ऐसा ही एक शेयर डिफेंस सेक्‍टर (Defense Sector Stock) का है, जिसने निवेशकों को इस साल अभी तक करीब चार गुना रिटर्न दिया है. हालांकि शुक्रवार को इसके शेयरों में 1.33 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Advertisement

जेन टेक्‍नोलॉजी के शेयर (Zen Technologies shares) ने निवेशकों को इस साल मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक इसके स्‍टॉक में करीब 288 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जेन टेक्‍नोलॉजी के शेयर जनवरी में 187 रुपये पर थे, लेकिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ आज यह 725 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. डिफेंस के इस स्‍टॉक के 52 वीक का हाई लेवल  911.40 रुपये प्रति शेयर और नीचला स्‍तर 175.15 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 60.54 अरब रुपये है. 

छह महीने में भी स्‍टॉक ने किया मालामाल 
पिछले एक महीने से जेन टेक्‍नोलॉजी (Zen Technologies shares) के शेयर दबाव में हैं, लेकिन फिर भी इसने 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने की बात करें तो यह स्‍टॉक 115 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ा है. कंपनी के स्‍टॉक ने एक साल के दौरान 272 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी को जुलाई में करीब 340 करोड़ रुपये और 160 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले थे और कंपनी को आने वाले समय में और ऑर्डर मिलने की उम्‍मीद है. 

Advertisement

निवेशकों की हुई ताबड़तोड़ कमाई
अगर किसी ने इस स्‍टॉक में एक महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे सिर्फ 2 हजार रुपये का प्रॉफिट होता. वहीं अगर छह महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे दो लाख 15 हजार रुपये मिलते. जनवरी से अभी तक यानी करीब 11 महीने में निवेशकों का पैसा करीब चार गुना हो जाता. ऐसे में अगर किसी ने जनवरी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसे आज के समय में 3 लाख 87 हजार रुपये मिलते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement