Advertisement

Multibagger Stock: 35 पैसे का स्टॉक 92 रुपये तक पहुंचा, एक लाख लगाने वाले ढाई करोड़ के मालिक

Multibagger Stock: फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर चार साल में 35 पैसे 90 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं. शॉर्ट टर्म में ही इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को करोड़पति बना दिया है.

इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) पर दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है. लेकिन कई बार पेनी स्टॉक्स ही अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दे जाते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक्स है लॉजिस्टिक कंपनी फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics Ltd), जिसके शेयरों ने शॉर्ट टर्म में ही बंपर रिटर्न दिया है. पिछले साल में इस स्टॉक ने 26000 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. सोमवार को फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.14 फीसदी चढ़कर 93.96 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

Advertisement

35 पैसे 90 रुपये के पार

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 28 मार्च 2019 को बीएसई पर 35 पैसे के स्तर पर थे. अब ये स्टॉक 90 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है. अगर किसी व्यक्ति ने 28 मार्च 2019 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होता और उसे होल्ड कर रखा होता तो वो राशि 2.61 करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती है. यानी चार साल में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.   

दो साल में भी मिला जोरदार रिटर्न

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को 1418 फीसदी का रिटर्न दिया है.  16 अप्रैल 2021 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 6.06 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयरों में अगर किसी ने दो साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो मौजूदा समय में एक लाख रुपये की रकम बढ़कर 15.18 लाख रुपये हो गई होती. फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के स्टॉक का 52 वीक का हाई 181.90 रुपये रहा है. वहीं, इसका लो 71.60 रुपये है. 

Advertisement

कैसी रही है स्टॉक की चाल?

बीएसई पर पिछले पांच दिनों में ये शेयर 4.39 फीसदी चढ़ा है. महीने भर में इस स्टॉक में 4.73 फीसदी की तेजी आई है. पिछले छह महीने में ये स्टॉक 30.11 फीसदी टूटा है. वहीं, एक साल में इसमें 25.28 फीसदी की गिरावट आई है. सितंबर 2022 की तिमाही के अंत में फर्म में दो प्रमोटरों की 27.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और पब्लिक शेयरधारकों की 72.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 536 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास फर्म के 52.20 लाख शेयर थे.

दुनियाभर में सर्विस प्रदान करती है कंपनी

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में काम करती है. कंपनी वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रेट फॉरवर्डिंग, कस्टम ब्रोकिंग, कार्गो, कंसॉलिडेशन, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन और कंट्री ट्रेड सर्विसेज मुहैया कराती है. फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स दुनिया भर में अपनी सर्विस प्रदान करती है.

शेयर मार्केट टूटा

शुरुआती गिरावट से बाद बेंचमार्क इंडेक्स और टूटे. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 960.38 अंक या 1.59 प्रतिशत गिरकर 59,470.62 पर और निफ्टी 246.70 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 17,581.30 पर ट्रेड कर रहा था. लगभग 1,243 शेयरों में तेजी आई, 1,782 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement