Advertisement

Multibagger Stock: 17 रुपये से 548 पर पहुंचा ये स्टॉक, 3 साल में ही एक लाख बन गए 31 लाख

Multibagger Stock: फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी लाइट एमिटिंग डायोड (LED) लाइट्स और फिक्सचर्स के मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में लगी हुई है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

कहा जाता है कि शेयर मार्केट (Share Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर दांव सही बैठा तो मालामाल...नहीं तो फिर कंगाल. शेयर मार्केट के जानकार कहते हैं कि तगड़ा रिटर्न के लिए निवेशकों को शेयरों पर लॉन्ग टर्म में होल्ड बनाकर रखना चाहिए. लेकिन कई बार कुछ शेयर शॉर्ट टर्म में भी जोरदार मुनाफा दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड (Focus Lighting and Fixtures) का, जिसमें पिछले तीन साल में 3050 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है. इसलिए निवेशकों को शॉर्ट टर्म में ही जोरदार रिटर्न मिला है. हालांकि, हाल के दिनों में ये स्टॉक टूटा है. बीएसई पर स्टॉक गुरुवार 4.97 फीसदी गिरकर 548.55 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स

टेक्निकल ग्राउंड पर देखें, तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 43.2 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. फोकस लाइटिंग शेयरों में 0.7 का बीटा है, जो एक वर्ष में बहुत कम अस्थिरता को दर्शाता है. फोकस लाइटिंग के शेयर 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहे हैं. इस स्टॉक ने 2 मई 2023 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 785 रुपये और 17 मई, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 80 रुपये पर गया था.

एक लाख बना 31 लाख

फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड के शेयर 11 मई, 2020 को 17.40 रुपये पर बंद हुए थे. मौजूदा समय में ये (11 मई, 2023) NSE पर 548.55 रुपये पर बंद हुए. यानी अगर किसी निवेशक ने 11 मई को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते, तो वो रकम आज बढ़कर 31.35 लाख रुपये में तब्दील हो गई होती.

Advertisement

फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर्स लिमिटेड लाइट एमिटिंग डायोड (LED) लाइट्स और फिक्सचर्स के मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी के सेगमेंट ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में शामिल हैं. कंपनी कई वर्टिकल उपलब्ध कराती है, जिसमें खुदरा उद्योग, ऑफिस और होम लाइटिंग, हॉस्पिटैलिटी लाइटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए लाइटिंग शामिल हैं.

कंपनी का प्रदर्शन

फोकस लाइटिंग स्टॉक रैली पिछले तीन वर्षों में फर्म के वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाती है. मार्च 2023 की तिमाही में फर्म का नेट प्रॉफिट 53 फीसदी बढ़ा और 5.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.51 करोड़ रुपये रहा था. मार्च तिमाही में सेल्स 16.63 फीसदी बढ़कर 40.89 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 की मार्च तिमाही में 35.06 करोड़ रुपये पर थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement