Advertisement

Godawari Power Share: 40 से 1160 रुपये पर पहुंचा शेयर, अब कई हिस्सों में बंटेगा... डिविडेंड का भी ऐलान

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो पांच साल पहले स्टॉक में निवेश किए गए 1 लाख रुपये आज 28 लाख रुपये में बदल जाते. इसकी तुलना में, सेंसेक्स तीन साल में 45.86% चढ़ा है. मौजूदा सत्र में गोदावरी पावर का शेयर BSE पर 1.5% बढ़कर 1,166 रुपये पर पहुंच गया.

Multibagger Stock Multibagger Stock
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने कमाल का रिटर्न दिया है. इसने कुछ ही समय में निवेशकों को लाखों रुपये का मुनाफा कराया है. यह शेयर गोदावरी पावर एंड इस्पात हैं, जिसने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 2,800% से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. स्‍टील उत्‍पादन करने वाली इस कंपनी के शेयर 7 अगस्‍त को 39.8 रुपये पर बंद हुए थे, जो 8 अगस्‍त 2024 को 1,166 रुपये पर पहुंच चुका है. 

Advertisement

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो पांच साल पहले स्टॉक में निवेश किए गए 1 लाख रुपये आज 28 लाख रुपये में बदल जाते. इसकी तुलना में, सेंसेक्स तीन साल में 45.86% चढ़ा है. मौजूदा सत्र में गोदावरी पावर का शेयर BSE पर 1.5% बढ़कर 1,166 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले, बीएसई पर शेयर 1148.70 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 1158.65 रुपये पर खुला था. 

दो साल में तगड़ा मुनाफा
स्टील और बिजली निर्माता के शेयर में एक साल के दौरान 104% और दो साल में 304% की बढ़ोतरी हुई है. मौजूदा सत्र में फर्म के कुल 0.40 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे मौजूदा सत्र में 4.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. फर्म का मार्केट कैप 15,413 करोड़ रुपये रहा. 12 सितंबर, 2023 को शेयर ने 52-सप्ताह के निचले स्तर 550.95 रुपये को छुआ और आज के कारोबार में 1,166 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है.

Advertisement

टेक्‍निकल लेवल पर कैसा है शेयर? 
टेक्‍नोलॉजी लेवल पर देखें तो इसका आरएसआई 59.4 पर है, जो संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्‍ड जोन में है. गोदावरी पावर के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. 

कंपनी को कितना हुआ मुनाफा? 
गोदावरी पावर के जून तिमाही के लिए व्यय में कमी के कारण समेकित शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 286.89 करोड़ रुपये रहा है. कुल आय पहली तिमाही में बढ़कर 1,372.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,344.37 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में व्यय घटकर 987.30 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,063.00 करोड़ रुपये था. 

डिविडेंड और स्‍टॉक स्प्लिट का ऐलान 
बोर्ड ने कंपनी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1.25 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह भुगतान 28 अगस्त 2024 को या उसके बाद किया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड ने स्‍टॉक होल्‍डर्स की मंजूरी के तहत 5 रुपये फेस वैल्‍यू वाले इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्‍यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दे दी है. यानी एक शेयर पांच इक्विटी शेयर में स्प्लिट होगा, जिसका फेस वैल्‍यू 1 रुपये होगा. 

Advertisement

शेयर का टारगेट क्‍या है? 
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने इस शेयर को 1,200-1,230 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. स्टॉप लॉस 1,100 रुपये तय किया जा सकता है. बता दें गोदावरी पावर एक स्टील कंपनी है, जो स्टील और बिजली बिजनेस में काम करती है. यह घरेलू बाजार और निर्यात बाजार दोनों में शामिल है. कंपनी लोहा और इस्पात उद्योग, बिजली क्षेत्र और खनन क्षेत्र में है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement