Advertisement

Multibagger stock: इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 2000 फीसदी उछला स्टॉक

Multibagger stock: स्मॉल-कैप फर्म सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी अब बोनस बांटने वाली है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो चुका है. मार्च 2018 में कंपनी के शेयर पांच रुपये के आसपास थे.

सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने दिया जबरदस्त रिटर्न. सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने दिया जबरदस्त रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

स्मॉल-कैप फर्म सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी कमर्शियल सर्विस इंडस्ट्रीज सेक्टर में काम करती है. सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 113.77 करोड़ रुपये है. कंपनी धार (मध्य प्रदेश) जिले के पीथमपुर में एक कमर्शियल प्लांट में काम करती है, जहां LPG सिलेंडरों का निर्माण होता है. कंपनी अब अपने पोजिशनल निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Equity Shares) का तोहफा देने जा रही है. 

Advertisement

तीन शेयर पर एक शेयर बोनस

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले तीन शेयर पर एक शेयर बोनस देगी. इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 20 दिसंबर 2022 तय की है. शुक्रवार को सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 3.89 फीसदी की गिरावट के साथ 163.25 रुपये पर क्लोज हुआ. इससे पिछले सत्र में कंपनी के शेयर बीएसई पर 169.85 रुपये पर क्लोज हुए थे.

पांच साल में कितना उछाल?

पांच मार्च 2018 को कंपनी का शेयर 5.95  रुपये के स्तर पर था. पिछले पांच साल में ये स्टॉक 2,683 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में इस शेयर में 70 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली है. YTD के आधार पर ये शेयर 52.35 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले छह महीने में सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 193.10 फीसदी की तेजी आई है. 

Advertisement

इस तरह सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल पहले जिस किसी भी निवेशक ने इस स्टॉक पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 65 फीसदी से अधिक बढ़ा होगा. वहीं 2022 में इस कंपनी के स्टॉक में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

52 वीक हाई एंड लो लेवल

सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक ने (14/11/2022) को 216.05 के 52 वीक के उच्च स्तर और (10/08/2022) को 46.10 के 52 सप्ताह के निचले स्तर को टच किया है. ये आंकड़े बताते हैं कि  फिलहाल स्टॉक का मार्केट प्राइस एक वर्ष के उच्च स्तर से 24.43 फीसदी नीचे और एक वर्ष के निचले स्तर से 254.12 फीसदी ऊपर पर कारोबार कर रहा है.

सितंबर 2022 या Q2FY23 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 36.27 फीसदी की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग और 63.73 फीसदी की सार्वजनिक हिस्सेदारी दर्ज की. कुल मिलाकर इस स्मॉल कैप फर्म ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement