Advertisement

Multibagger Stock: अठन्नी वाले शेयर का 3 साल में कमाल, 1 लाख को बना दिया 57 लाख!

ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले दिनों इस स्टॉक में गिरावट आई थी. लेकिन आज ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देते हैं. हालांकि, ऐसे स्टॉक्स में रिस्क (Risk) भी काफी होता है. लेकिन जो लोग सही कैलकुलेशन के हिसाब से ऐसे शेयरों पर दांव खेलते हैं, वो बढ़िया मुनाफा कमा लेते हैं. लेकिन जब दांव उल्टा पड़ता है, तो नुकसान भी बड़ा होता है. लेकिन मल्टीबैगर शेयर अपने निवेशकों जोरदार रिटर्न तो दे ही देते हैं. ऐसा ही एक शेयर ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स (Global Capital Markets) का, जिसने अपने निवेशकों को बोनस देने का ऐलान किया है. ये बोनस शेयर 10:6 के रेश्यो में दिए जाएंगे. हालांकि, इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है.  

Advertisement

महीने भर में दिया इतना रिटर्न

ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जोरदार रिटर्न दिया है. ये एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका वैल्यूएशन 75.50 करोड़ रुपये है. ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयर सोमवार को 31.84 रुपये पर हरे निशान में ट्रेड हो रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 25 फीसदी टूटा है. पिछले एक महीने में इसने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीने में ये स्टॉक 300 फीसदी से अधिक उछला है. एक साल में इस शेयर ने 454 फीसदी की छलांग लगाई है.

52 वीक का हाई और लो 

ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स का स्टॉक ने 20 दिसंबर 2022 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 45 रुपये को हिट किया था. वहीं, इसका 52 वीक का लो 3.79 रुपये है, जो इसने एक मई 2022 को बनाया था. मार्च 2020 में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के एक शेयर की कीमत 53 पैसे थी, जो आज ये 30 रुपये के आंकड़े के पार निकल चुका है. यानी निवेशकों का पैसा तीन साल में करीब 57 गुना बढ़ा है. अगर किसी ने तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे अब तक होल्ड किया होता, तो रकम बढ़कर 57 लाख रुपये हो गई होती.

Advertisement

बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी ने 17 मार्च को हुई मीटिंग में बोनस शेयर का ऐलान किया था. इसके तहत एलिजिबल निवेशकों को एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने बताया था कि Q3FY23 कते दौरान प्रमोटर की हिस्सेदारी 5.00 फीसदी थी. वहीं, सार्वजनिक हिस्सेदारी 95.00 फीसदी थी. ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement