Advertisement

Multibagger Stock: 9 महीने में 7 गुना हुआ पैसा, निवेशक मालामाल... 25 रुपये वाला शेयर 200 के पार

Multibagger Stock: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के जुड़ी जी एम पॉलीप्लास्ट कंपनी के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में ही नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म में भी अपने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है. शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को कंपनी का स्टॉक Share Market में कारोबार के दौरान 4.98 फीसदी की उछाल के साथ 202 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

प्लास्टिक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल प्लास्टिक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना भले ही जोखिम भरा हो, लेकिन कई शेयर ऐसे भी होते हैं, जो अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर देते हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है, जी एम पॉलीप्लास्ट ( G M PolyPlast) कंपनी का शेयर. इसने बीते महज नौ महीनों में ही अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल करने का काम किया है. अप्रैल 2022 में इस शेयर की कीमत महज 25 रुपये थी, जो अब 200 रुपये के पार पहुंच गई है. 

Advertisement

2022 के आखिरी महीनों में बना रॉकेट 
प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जीएम पॉलीप्लास्ट (G M PolyPlast) में निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. बीते साल के आखिरी महीनों में इसने जो रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ी वो अभी भी जारी है. निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को एक साल में 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. तो वहीं बीते पांच साल के सफर को देखें निवेशकों को 692 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. 

ऐसा रहा इन नौ महीनों का सफर
कंपनी के शेयरों में आए उछाल को देखें अप्रैल 2022 की शुरुआत में ये शेयर महज 25 रुपये के भाव से बिक रहा था. अप्रैल से सितंबर तक इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली और 16 सितंबर 2022 को इसकी कीमत 50 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. लेकिन बीते साल के आखिरी महीनों में इसका दाम तेजी से बढ़ने लगा. 14 अक्टूबर 2022 को इसका भाव बढ़कर 80 रुपये हो गया था. 

Advertisement

नवंबर में पार किया 100 का आंकड़ा
G M PolyPlast के शेयरों में तेजी का सिलसिला यहीं नहीं थमा. नवंबर 2022 में इसने 100 का आंकड़ा भी पार कर लिया. 25 नवंबर को इसकी कीमत तेज उछाल के साथ 142 रुपये पर जा पहुंची. 30 दिसंबर को ये स्टॉक 175 रुपये के लेवल पर आ गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की बात करें तो ये शेयर पांच फीसदी की बढ़त लेते हुए 202 रुपये पर पहुंच गया था. 

एक लाख का निवेश बढ़कर हुआ इतना
जी एम पॉलीप्लास्ट कंपनी के शेयरों में आई तेजी के हिसाब से देखें तो नौ महीने पहले 25 रुपये के भाव से जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था, वो अब बढ़कर करीब सात लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे. शेयरों में आई तेजी के बीत कंपनी ने हाल ही में अपने शेयर होल्डर्स को 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं, जिनकी एक्सपायरी डेट 4 जनवरी 2023 थी.

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement