
हेमांग रिसोर्सेज (Hemang Resources) के शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कहा जाता है न कि शेयर मार्केट (Share Market) में बस सही स्टॉक पर दांव लागने की जरूरत होती है. जिन निवेशकों ने हेमांग रिसोर्सेज के स्टॉक पर पिछले दांव लगाया था, उन्हें 2000 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है. हेमांग रिसोर्सेज के शेयर तीन रुपये की कीमत से 63 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस स्मॉल कैप (Small CAP) स्टॉक ने उस वक्त तगड़ा रिटर्न दिया है, जब मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा.
छह महीने में जोरदार उछाल
हेमांग रिसोर्सेज के शेयर को पहले भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. पिछले एक महीने में ये स्टॉक करीब 20 फीसदी चढ़ा है. स्मॉल-कैप स्टॉक ने पिछले छह महीनों में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है.
पिछले छह महीने में ये 51 रुपये से बढ़कर 66 रुपये पर पहुंच गया है. YTD के आधार पर देखें, तो ये स्टॉक 1,920 फीसदी चढ़ा है. 27 दिसंबर 2021 को ये स्टॉक 2.95 रुपये पर था. 26 दिसंबर को ये स्टॉक बीएसई पर 63.05 रुपये पर क्लोज हुआ था.
मल्टीबैगर रिटर्न
हेमांग रिसोर्सेज के शेयर प्राइस के आंकड़े को देखें, तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो आज करीब 1.20 लाख रुपये हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते, तो वो रकम 1.30 लाख रुपये हो गई होती.
1 लाख बन जाते 21 लाख
अगर किसी निवेशक ने 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपये आज 22 लाख रुपये में तब्दील हो गए होते. अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये पिछले साल के आखिरी महीने या फिर जनवरी 2022 में इस स्टॉक पर लगाए होंगे और उसे होल्ड किया होगा, तो आज एक लाख की रकम 21 लाख रुपये हो गई होगी.
आज शेयरों में गिरावट
कंपनी जुलाई 2011 में एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड कर चुकी है. तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक बोनस शेयर के पीछे तीन बोनस शेयर दिया गया था. हालांकि, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इसके स्टॉक में गिरावट आई. इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी गिरकर 59.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.