Advertisement

Multibagger Stocks: कमाल का ये शेयर, 1 साल में 1900% का रिटर्न! अब कंपनी ने दर्ज किया तगड़ा मुनाफा

कंपनी ने 31 मार्च की समाप्‍त वित्त वर्ष में 1,421% का गजब का ग्रोथ दर्ज करते हुए 879.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया. साथ ही वित्त वर्ष 24 में 6,413.78 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक सकल बिक्री दर्ज की है.

मल्‍टीबैगर शेयर मल्‍टीबैगर शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

शेयर बाजार में एक कंपनी ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. स्‍मॉल कैप की इस कंपनी ने एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है. वहीं अब कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) की चौथी तिमाही और पूरे साल का रिजल्‍ट पेश किया है. यह एक स्‍टील कंपनी है, जिसका फोकस डक्टाइल आयरन पाइप (डीआई पाइप्स) और स्पेशल-ग्रेड फेरो अलॉय जैसे प्रोडक्‍ट्स पर है. 

Advertisement

यह जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) है, जिसने 31 मार्च की समाप्‍त वित्त वर्ष में 1,421% का गजब का ग्रोथ दर्ज करते हुए 879.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया. जय बालाजी ने वित्त वर्ष 24 में 6,413.78 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक सकल बिक्री दर्ज की, जो कि सालाना आधार पर 4.71% अधिक है. 

तिमाही आधार पर कैसा रहा प्रॉफिट? 
तिमाही प्रदर्शन की बात करें तो जय बालाजी का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में 272.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 13.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं तिमाही आधार पर सकल बिक्री सालाना आधार पर 7.05% बढ़कर 1,845.60 करोड़ रुपये हो गई. वहीं जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आदित्य जाजोदिया ने कहा कि हमने 1,121 करोड़ रुपये का प्रभावशाली EBITDA हासिल किया है. 

Advertisement

1 साल पहले 53 रुपये था भाव 
जय बालाजी के शेयर (Jai Balaji Industries Share)25 अप्रैल 2023 को 53.03 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे. लेकिन आज इसके शेयर 1,085 पर पहुंच चुके हैं. एक साल के दौरान इस स्‍टॉक ने करीब 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.40% तक गिरे थे. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 16.89% का रिटर्न पेश किया है. इसके अलावा, छह महीने में यह शेयर 87.21% चढ़ा है. वहीं एक साल के दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 771.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,744.48 करोड़ रुपये हो गया है. 

1 लाख लगाने वाले मालामाल! 
अगर किसी ने एक साल पहले 53 रुपये के भाव पर इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये करीब 20 लाख रुपये में बदल जाते. इसी तरह, छह महीने पहले 1 लाख लगाने वालों के पास आज 1.89 लाख रुपये होते. पांच साल में इस शेयर ने 3,634.94 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस अवधि में एक लाख लगाने वालों के पास आज करीब 38 लाख रुपये होते. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement