Advertisement

Multibagger Penny Stock: 4 महीने पहले 3 रुपये से कम था भाव, अभी 112 पार... इन्वेस्टर्स के 1 लाख बने 39 लाख

पिछले एक सप्ताह में यह स्टॉक 92.95 रुपये से करीब 21.50 फीसदी चढ़कर 112.85 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान लगातार पांच सेशंस में इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगा है. पिछले एक महीने में यह स्टॉक 45 रुपये से उठकर 112.85 रुपये पर पहुंचा है.

इन्वेस्टर्स की भर गई झोली इन्वेस्टर्स की भर गई झोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • इस साल बिकवाली का शिकार है शेयर बाजार
  • कैसर कॉरपोरेशन ने दिया हैरान करने वाला रिटर्न

भारतीय शेयर बाजार के लिए यह साल ठीक साबित नहीं हो रहा है. इस साल घरेलू बाजार (Share Market) अब तक 3.30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. इस कारण पिछले साल की शानदार रैली में हुए फायदे सीमित हो गए हैं. पिछले एक साल की बात करें तो अब बाजार की बढ़त सिमटकर 15 फीसदी से नीचे आ चुकी है. हालांकि दूसरी ओर कुछ मल्टीबैगर स्टॉक ने बाजार की चाल को पूरी तरह से मात दी है और इस साल अभी तक इन्वेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation) इन्हीं स्टॉक्स में से एक है.

Advertisement

बाजार में गिरावट के बीच मल्टीबैगर रिटर्न

साल 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की वैल्यू 3 रुपये से भी कम थी. अभी इसका भाव 113 रुपये के करीब पहुंच चुका है. इस दौरान कैसर कॉरपोरेशन स्टॉक ने 2.92 रुपये से 112.85 रुपये तक के सफर में महज चार महीने में 3,765 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है. यह उन चुनिंदा मल्टीबैगर स्टॉक्स में से है, जिसने तब जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जब बाजार बिकवाली का शिकार होकर नुकसान में रहा है.

लगातार चढ़ा है कैसर कॉरपोरेशन स्टॉक

कैसर कॉरपोरेशन के शेयर की चाल पर गौर करें तो हैरान करने वाली बातें सामने आती हैं. पिछले एक सप्ताह में यह स्टॉक 92.95 रुपये से करीब 21.50 फीसदी चढ़कर 112.85 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान लगातार पांच सेशंस में इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगा है. पिछले एक महीने में यह स्टॉक 45 रुपये से उठकर 112.85 रुपये पर पहुंचा है. यानी इस दौरान कैसर कॉरपोरेशन ने करीब 150 की छलांग लगाई है.

Advertisement

इस तरह मालामाल हुए कैसर के इन्वेस्टर

कैसर कॉरपोरेशन ने जिस हिसाब से छलांग लगाई है, उसके हिसाब से इन्वेस्टर्स को मिले रिटर्न को देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने महज एक सप्ताह पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसके पास आज 1.21 लाख रुपये होते. एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर्स के पास अभी 2.50 लाख रुपये हो जाते. वहीं अगर किसी इन्वेस्टर ने इस साल की शुरुआत में कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाये होते, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 38.65 लाख रुपये हो गई होती.

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement