Advertisement

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने वाला शेयर! 49 हजार रुपये बन गए एक करोड़... क्या आपके पास है?

Multibagger Stock: आईटी सेवाएं देने वाली कंपनी एम्फेसिस के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट की राय सकारात्मक है और घरेलू ब्रोकरेज फर्मों में इसके लिए 2450 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट करते हुए इन्वेस्टर्स को निवेश की सलाह दी है.

एम्फेसिस के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में दिया जबरदस्त रिटर्न एम्फेसिस के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में दिया जबरदस्त रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) का कारोबार भले ही उतार-चढ़ाव भरा है, कोई न कोई शेयर ऐसा कमाल कर जाता है कि इसमें इन्वेस्ट की गई छोटी सी रकम भी निवेशक को मालामाल कर देती है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है एक आईटी कंपनी के शेयर ने, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने इन्वेस्टर्स को करोड़पति (Crorepati) बना दिया. जी हां, आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एम्फेसिस के शेयरों (Mphasis Share) में बीते 22 साल में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 

Advertisement

साल-दर-साल आती गई तेजी
आईटी सेवाएं (IT Services) देने वाली कंपनी एमफेसिस (Mphasis) का शेयर अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है. जिस किसी ने भी आज से 22 साल पहले इसमें महज 50 हजार रुपये का निवेश करके छोड़ा होगा, वो अब मालामाल हो चुका होगा. इस अवधि में इस आईटी स्टॉक ने जबरदस्त 20411 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. हालांकि, बीते एक साल में इसमें गिरावट देखने को मिली है, लेकिन ये बीते 22 सालों में इसके परफॉरमेंस के आगे मामूली है. 

लॉन्गटर्म में ताबड़तोड़ रिटर्न
पहले बात कर लेते हैं इस शेयर के वर्तमान भाव की, तो बता दें मंगलवार को Stock Market में कारोबार के दौरान एम्फेसिस के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी लेते हुए 2110.55 रुपये के भाव (Mphasis Share Price) पर बंद हुआ था. वहीं बुधवार को भी ये शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं अब से 22 साल पहले यानी साल 2021 में इस शेयर की कीमत महज 10 रुपये के करीब थी. ताजा भाव के हिसाब से देखें तो लॉन्ग टर्म में एम्फेसिस के शेयरों में तेजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisement

ये है Mphasis का हाई लेवल
बीते 22 सालों में इसकी चाल को देखें तो 19 अक्टूबर 2001 को Mphasis का शेयर सिर्फ 10.29 रुपये के भाव में मिल रहे थे. जो अब 20411 फीसदी चढ़कर 2110.55 रुपये की कीमत पर पहुंच चुका है. यानी अगर किसी निवेशक ने 2001 में इसमें 49 हजार रुपये लगाए होंगे, तो अब उनका ये इन्वेस्टमेंट बढ़कर करीब एक करोड़ रुपये हो गया होगा. शेयर ने इतना ही नहीं, बल्कि इससे ज्यादा रिटर्न भी दिया है. बीते साल मार्च महीने में इसने अपने ऑल टाइम हाई को छुआ था और उछलकर 3466.40 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद के महीनों में ये शेयर टूटा और इसने 52 हफ्ते के लो-लेवल 1897 रुपये के भाव को देखा.  

रॉकेट की रफ्तार से भागा शेयर
साल दर साल इस शेयर के भाव में आई तेजी पर नजर डालें तो 19 अक्टूबर 2001 को ये 10.29 रुपये का था. 18 अक्टूबर 2002 को स्टॉक की कीमत 69 रुपये हो गई. इसके बाद 10 अक्टूबर 2003 को 127 रुपये, 15 अक्टूबर 2004 को 140 रुपये पर पहुंच गई. इसके तीन साल बाद 5 अक्टूबर 2007 को ये शेयर 277 रुपये, 1 अक्टूबर 2010 को 631 रुपये, 31 अगस्त 2018 को 1260 रुपये और 11 मार्च 2022 को ये 3400 रुपये के करीब था. 

Advertisement

एक्सपर्ट दे रहे निवेश की सलाह
बीते एक साल की चाल देखें तो भले ही इसमें 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बीते पांच सालों में ये 147 फीसदी तक चढ़ा है. फिलहाल, बीते एक महीने में इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और ये लगातार जारी है. इस शेयर पर भरोसा जताते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्में इसमें इन्वेस्टमेंट की सलाह दे रही हैं और इसके लिए नया टारगेट प्राइस 2450 रुपये सेट किया है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement