Advertisement

Best Multibagger Stock: साल भर में 1 लाख रुपये को बनाया 11 लाख, 1000% से ज्यादा चढ़ा इस स्टॉक का भाव

पिछले एक साल के दौरान भारतीय शेयर बाजार में करीब 190 स्टॉक मल्टीबैगर बने हैं. सिर्फ मार्च 2022 में समाप्त हुई तिमाही में ही करीब 90 स्टॉक मल्टीबैगर बने हैं. Radhika Jeweltech भी इन 190 स्टॉक में से एक है.

गहने बनाती है कंपनी गहने बनाती है कंपनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • गहने बनाती है राधिका जेवेलटेक
  • 500 करोड़ रुपये से कम है एमकैप

कोरोना महामारी की नई लहर की आशंका के बीच ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) के ऊपर महंगाई (Inflation) का प्रेशर बना हुआ है. हालांकि इसके बाद भी शेयर मार्केट खासकर भारतीय बाजार (Indian Share Market) ने पिछले कुछ समय के दौरान शानदार परफॉर्म किया है. इस परफॉर्मेंस के दम पर कई स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. गहने बनाने वाली कंपनी Radhika Jeweltech भी ऐसे ही स्टॉक्स में से एक है, जिसने साल भर में 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Advertisement

साल भर में इतने स्टॉक बने मल्टीबैगर

आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले एक साल के दौरान भारतीय शेयर बाजार में करीब 190 स्टॉक मल्टीबैगर बने हैं. सिर्फ मार्च 2022 में समाप्त हुई तिमाही में ही करीब 90 स्टॉक मल्टीबैगर बने हैं. Radhika Jeweltech भी इन 190 स्टॉक में से एक है. पिछले एक साल के दौरान राधिका जेवेलटेक का स्टॉक 15.30 रुपये से बढ़कर 178.10 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह बीते एक साल में इस स्टॉक का भाव 1,050 फीसदी के करीब ऊपर गया है.

बीते साल भर में लगातार आई तेजी

इस स्टॉक ने बीते एक साल के दौरान लगातार बढ़िया रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इसका भाव 154 रुपये से करीब 15 फीसदी ऊपर उठा है. सिर्फ साल 2022 की बात करें तो जनवरी से लेकर अग तक यह स्टॉक करीब 35 फीसदी ऊपर गया है. छह महीने पहले इसका भाव महज 86 रुपये था. इस तरह पिछले छह महीने में इसके भाव में करीब 110 फीसदी की तेजी आई है.

Advertisement

लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक

इस स्टॉक ने जिस तरह से रिटर्न दिया है, उसके हिसाब से देखें तो अगर साल भर पहले किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 11.50 लाख रुपये हो गई होती. अभी इस स्टॉक का भाव न सिर्फ 52 वीक के हाई पर है, बल्कि मौजूदा लेवल इसका लाइफ टाइम हाई भी है. बीते एक साल में आई जबरदस्त तेजी से कंपनी का एमकैप बढ़कर करीब 421 करोड़ रुपये हो चुका है. 

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement