Advertisement

Multibagger: शराब बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने किया मालामाल, 7 रुपये से हजार के पार पहुंचा भाव

Multibagger stock: शराब बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे. अब इसके शेयर के रेट एक हजार रुपये के पार पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर ने 1200 रुपये से अधिक की प्राइस को छुआ है. लेकिन इसके बाद स्टॉक में गिरावट आई है.

रेडिको खेतान के शेयर का शानदार प्रदर्शन. रेडिको खेतान के शेयर का शानदार प्रदर्शन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

मैजिक मोमेंट वोदका और 8PM व्हिस्की बनाने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan Ltd) के शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूटे हैं. वहीं, ईयर टू डेट (YTD) के आधार पर इस स्टॉक में 17.81 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन पिछले छह महीने में रेडिको खेतान के शेयर 35 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. इसने निवेशकों की पूंजी को 128 गुना बढ़ाया है.

Advertisement

7 रुपये से एक हजार के पार

शराब बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे. बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन रेडिको खेतान के शेयर हजार रुपये के पार निकल गए. शुक्रवार को इसके शेयर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1,003 रुपये पर क्लोज हुए. हालांकि, एक महीने में इसके शेयर चार फीसदी से अधिक टूटे हैं. 

एक लाख बन गया एक करोड़ से अधिक

अगर किसी निवेशक ने 7.78 रुपये के भाव पर रेडिको खेतान के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे, तो आज उसकी कीमत बढ़कर करीब 1.30 करोड़ रुपये हो गई होगी. इस तरह लॉन्ग टर्म में कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. वहीं, शॉर्ट टर्म में पिछले छह महीने में इसके शेयर छह फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.

Advertisement

ऊपर-नीचे होता रहा शेयर का भाव

रेडिको खेतान देश की सबसे पुरानी शराब कंपनियों में शुमार है. इस साल 6 जनवरी को इसका शेयर 1299.55 रुपये पर पहुंच था, जो एक साल का इसका सबसे हाई प्राइस है. हालांकि, इसके बाद ये 44 फीसदी टूटकर 731.35 रुपये के भाव पर आ गया था. गिरावट के बाद कंपनी के शेयर ने फिर से दम दिखाया और फिलहाल हजार रुपये के पार है.

कंपनी के पास कई ब्रांड्स

भारत में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक के रूप में रेडिको खेतान लिमिटेड शराब उद्योग में एक प्रमुख नाम है. कॉन्टेसा XXX रम, ओल्ड एडमिरल ब्रांडी, मैजिक मोमेंट वोदका और 8 PM व्हिस्की समेत कंपनी के पास 15 ब्रांड्स का कलेक्शन है.

शेयर मार्केट में उछाल

बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 1.95 फीसदी या 1,181.34 अंक चढ़कर 61,795 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 1.78 फीसदी या 321.50 अंक की तेजी के साथ 18,349 पर क्लोज हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement