Advertisement

220 रुपये का शेयर 1200 के पार, 456 फीसदी उछला कपड़ा बनाने वाली कंपनी का स्टॉक, निवेशक मालामाल

कपड़ा बनाने वाली कंपनी रेमंड के शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस कंपनी के स्टॉक जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. हालांकि, आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है और ये लाल निशान में कोरोबार कर रहा है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stock) पर दांव लगाना जोखिम भरा होता है, लेकिन ये अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है कपड़ा बनाने वाली कंपनी रेमंड (Raymond) का, जिसने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. रेमंड पूरी दुनिया में कपड़ा का पॉपुलर ब्रॉन्ड है. इस स्मॉल कैप के स्टॉक ने निवेशकों को कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में रेमंड के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 400 फीसदी से अधिक का मुनाफा कराया है.

Advertisement

महीने भर में आई इतनी तेजी

हालांकि, शुक्रवार को रेमंड के शेयरों में गिरावट आई है. ये 4.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,173.90 पर बंद हुए. सुबह ये स्टॉक 1,234.95 रुपये पर ओपन हुआ और 1235 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. वहीं, इसका लो 1,171.05 रुपये रहा है. रेमंड के शेयर ने लगभग तीन साल में अपने निवेशकों को 456 फीसदी का जोरदार मुनाफा कराया है. पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में ये शेयर 67 फीसदी उछल चुका है. 

लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न

रेमंड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में भी अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. लगभग पिछले 20 साल में इसने 1200 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. रेमंड ने तीन साल में अपने निवेशकों को 456 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2020 में इसके शेयर की कीमत 220 रुपये थी. आज के समय में ये 1200 रुपये के करीब है. शुक्रवार को 1230 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,644.00 रुपये है और लो 716.35 रुपये है. 

Advertisement

पांच गुना बढ़ा निवेश का पैसा

Raymond के निवेशकों के निवेश की राशि तीन साल में पांच गुना बढ़ी है. अप्रैल 2020 में अगर किसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज वो रकम बढ़कर पांच लाख रुपये हो गई होती. हालांकि, इसके लिए शयरों को होल्ड कर रखना होता. रेमंड भारती की सूटिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह अपने फैब्रिक्स और गारमेंट्स के लिए जानी जाती है. 

बढ़त के साथ ओपन हुआ था बाजार

मिक्स ग्लोबल इंडेक्स के बीच भारतीय शेयर मार्केट बढ़त के साथ ओपन हुए. सेंसेक्स 124.08 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 57,651.18 पर और निफ्टी 42.80 पॉइंट या 0.25 फीसदी बढ़कर 16,987.80 पर ओपन हुआ. लगभग 1102 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 948 शेयरों में गिरावट आई और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement