Advertisement

Multibagger Stock: 13 से 110 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक, 740% का उछाल, निवेशकों को बंपर रिटर्न

Multibagger Stock: किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक ने अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया.

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड (Kilburn Engineering Ltd) के शेयरों में पिछले तीन वर्षों में लगभग 740 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस माइक्रोकैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. चार मई 2020 को 13.12 रुपये पर ट्रेड होने वाला किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर अपने 52 वीक के हाई लेवल 110.50 रुपये स्तर पर पहुंच गया. इस अवधि के दौरान स्टॉक में 742 फीसदी की रैली देखने को मिली है.

Advertisement

पिछले तीन साल में किलबर्न इंजीनियरिंग के स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये के निवेश को 8.42 लाख रुपये में तब्दील किया है. किलबर्न इंजीनियरिंग स्टॉक की तुलना में बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 95.04 फीसदी चढ़ा है. 

स्टॉक का टेक्निकल चार्ट

शुक्रवार के सेशन में बीएसई पर किलबर्न इंजीनियरिंग के शेयर 105.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़कर 110.50 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले, बीएसई पर स्टॉक 103.55 रुपये पर ओपन हुआ था. यह स्टॉक 21 जून 2022 को 52 वीक के अपने लो लेवल 30.50 रुपये पर पहुंचा था. टेक्निकल टर्म में देखें, तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 68 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.

फर्म का मार्केट कैप

Advertisement

किलबर्न इंजीनियरिंग के शेयरों में 0.6 का बीटा है, जो एक वर्ष में कम अस्थिरता दर्शाता है. किलबर्न इंजीनियरिंग के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. स्टॉक एक साल में 147 फीसदी चढ़ा है और इस साल ये शेयर 32.7 फीसदी उछला है. शुक्रवार को फर्म का मार्केट कैप 381.36 करोड़ रुपये रहा था.

निवेशकों की हिस्सेदारी

15 प्रमोटरों के पास फर्म में 56.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 7976 पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 43.05 प्रतिशत या 1.54 करोड़ शेयर थे.  इनमें से 7530 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2.33 करोड़ शेयर या 40.11 फीदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 2 लाख रुपये तक की पूंजी थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 15.38 फीसदी की हिस्सेदारी वाले केवल 55 शेयरधारकों के पास दो लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.

क्या करती है कंपनी?

किलबर्न इंजीनियरिंग सोडा ऐश, कार्बन ब्लैक, स्टील, परमाणु ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल और फूड प्रोसेसिंग सहित कई औद्योगिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित उपकरण/सिस्टम को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और ऑपरेट करने के काम में जुटी है. कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में काम करती है. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement