Advertisement

RVNL Stock: 'बुलेट ट्रेन' बना ये 21 रुपये वाला रेलवे शेयर, 3 साल में 7 गुना किया पैसा!

RVNL Stock Multibagger Return : रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर लगातार अपने निवेशकों को कमाई करा रहा है. बीते 1 महीने में ही इसने 30 फीसदी और छह महीने में 143 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं एक साल में शेयर की कीमत में 382 फीसदी बढ़ी है.

आरवीएनएल की शेयर मार्केट में अप्रैल 2019 में हुई थी लिस्टिंग आरवीएनएल की शेयर मार्केट में अप्रैल 2019 में हुई थी लिस्टिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) में कब कौन सा शेयर कमाल करते हुए अपने निवेशक को मालामाल कर दे, कहा नहीं जा सकता, लेकिन मार्केट में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो ऐसा कमाल करने वाले साबित हुए हैं. ऐसा ही एक सरकारी कंपनी का स्टॉक है रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का, जो बीते 3 साल से लगातार अपने इन्वेस्टर्स की कमाई करा रहा है. इस अवधि में आरवीएनएल के शेयर ने 21 रुपये से 138 रुपये तक का सफर तय किया और जोरदार रिटर्न दिया. 

Advertisement

RVNL ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
सरकारी स्वामित्व वाली रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयर अप्रैल 2019 में शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्ट हुए थे. इसके बाद से अब तक अपने निवेशकों को 706 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते तीन साल की बात करें तो निवेशकों को 650 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. तीन साल पहले 4 सितंबर 2020 को ये महज 20.95 रुपये के लेवल पर था. वहीं सोमवार 4 सितंबर 2023 को खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.35 बजे पर 15.18 फीसदी की उछाल भरते हुए 159.30 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

सोमवार को 52 वीक के हाई पर पहुंचा स्टॉक 
सोमवार को इस सरकारी कंपनी के शेयर ने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए नए हाई लेवल को भी छू लिया. दरअसल, Stock Market की शुरुआत के साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर (RVNL Stock) 143 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और इस अवधि में कारोबार के दौरान 159.70 रुपये तक पहुंच गया था, जो कि इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल है, वहीं इस शेयर का 52 वीक का लो लेवल 32.60 रुपये है. 

Advertisement

3 साल में एक लाख बना 7 लाख से ज्यादा! 
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को हुए मुनाफे का कैलकुलेशन देखें, तो किसी निवेशक ने अगर 4 सितंबर 2020 को 21 रुपये के भाव पर कंपनी के स्टॉक्स में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसके द्वारा इन्वेस्ट किए गए एक लाख रुपये अब तक करीब 7 लाख रुपये से ज्यादा में तब्दील हो गए होंगे. 

तीन साल में ऐसा रहा परफॉर्मेंस
ये तो बात हुए रेल विकास निगम के शेयर की तीन साल के परफॉर्मेंस के बारे में, लेकिन इस शेयर का हालिया प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है. कंपनी को मिल रहे दनादन नए ऑर्डर की खबरों का असर इसके शेयरों पर पड़ा है और बीते 1 महीने में ही इसने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. बात करें बीते छह महीने की तो निवेशकों को 143 फीसदी का बंपर रिटर्न हासिल हुआ है. यही नहीं एक साल में इस शेयर की कीमत में 382 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement