Advertisement

Multibagger Stock: ₹1 लाख लगाने वालों को बनाया करोड़पति, अब शेयर में दनादन अपर सर्किट

Multibagger Stock: श्री अधिकारी ब्रदर्स लिमिटेड का शेयर बीते पांच कारोबारी दिनों से तूफानी रफ्तार के साथ भाग रहा है और हर रोज इसमें अपर सर्किट लग रहा है. ये स्टॉक अपने निवेशकों को बीते पांच साल में करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है.

पांच साल में 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति पांच साल में 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश को भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं. कुछ लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरे हैं, तो कुछ ने बेहद कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न देने का काम किया है. इस लिस्ट में श्री अधिकारी ब्रदर्स का शेयर (Sri Adhikari Brothers Share) भी शामिल है, जिसमें पांच साल पहले महज 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक करोड़पति बन गए हैं. फिलहाल की बात करें, तो इसमें दनादन अपर सर्किट भी लग रहा है. 

Advertisement

1 रुपये के शेयर ने किया कमाल
अपने निवेशकों को Multibagger Return देने वाले श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर ने पांच साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये को 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है. इस स्टॉक की कीमत 14 फरवरी 2020 को सिर्फ 1.35 रुपये थी और तब से अब तक ये शेयर 36,733.33% चढ़ चुका है. इस हिसाब से देखें तो जिन निवेसकों ने कंपनी के स्टॉक्स में 2020 में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनकी रकम बढ़कर 36,833,000 रुपये हो गई होगी. मतलब साफ है कि ये स्टॉक पांच साल में ही Crorepati Stock बन गया है. 

महीनेभर की गिरावट पर लगा ब्रेक 
Shree Adhikari Brothers Share ने जहां पांच साल में 36 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते एक साल में इस स्टॉक का भाव 1048 फीसदी उछला है. हालांकि, पिछले एक महीने में ये शेयर बुरी तरह टूटता नजर आया. आंकड़ों को देखें तो इसकी कीमत में 47 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन बीते पांच कारोबारी दिनों से ये लगातार तेजी के साथ कारोबार कर निवेशकों की कमाई करा रहा है. 

Advertisement

लगातार लग रहा अपर सर्किट
इस महीने की शुरुआत से श्री अधिकारी ब्रदर्स लिमिटेड के शेयर ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और जोरदार रिकवरी की है. बीते 3 फरवरी को कंपनी के एक शेयर की कीमत 371 रुपये थी, जो कि अब तक करीब 34 फीसदी बढ़ चुकी है. वहीं बीते पांच कारोबारी दिनों से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. 5 फरवरी को Shree Adhikari Brothers के एक शेयर की कीमत 409.15 रुपये थी. इस हिसाब से सिर्फ पांच दिनों में ये 21 फीसदी से ज्यादा उछला है. 

बीते साल दिसंबर में छुआ था ऑल टाइम हाई
श्री अधिकारी ब्रदर्स शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 2219.95 रुपये है और इस आंकड़े को कंपनी के स्टॉक ने बीते साल दिसंबर 2024 में छुआ था. जबकि इसके 52 वीक के लो-लेवल की बात करें, तो ये 41.25 रुपये है. कंपनी के शेयर में तेजी के चलते अब इसका मार्केट कैप भी उछलकर 1260 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (SABTNL) एक मीडिया कंपनी है और यह कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement