Advertisement

76 पैसे के शेयर का कमाल, एक लाख निवेश बना 44 लाख... निवेशक मालामाल

Multibagger Stock: 10 साल पहले यानी पांच जुलाई 2013 को ये शेयर एनएसई पर 0.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी कपड़ा, केमिकल्स, कागज और धागा बनाती है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 116 करोड़ रुपये रहा.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

स्टॉक मार्केट (Stock Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर आपका दांव सही शेयर पर लग गया, तो आप मालामाल बन जाएंगे. लेकिन अगर दांव उल्टा पड़ा, तो फिर आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. मार्केट के जानकार कहते हैं, अगर स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाना है, तो शेयर पर लॉन्ग टर्म में होल्ड बनाकर रखना चाहिए. ऐसा ही एक शेयर है, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम है ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Limited), जिसने 10 साल में 4,300 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है.  इस दौरान स्टॉक की कीमत 0.76 रुपये से बढ़कर 33.70 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

0.72 रुपये से 33 पार

10 साल पहले यानी पांच जुलाई 2013 को ये शेयर एनएसई पर 0.76 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सात जुलाई 2023 को ट्राइडेंट लिमिटेड का शेयर 33.70 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह 10 साल में इस शेयर की कीमत में करीब 4,334 का इजाफा हुआ है. यानी अगर आपने 10 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और होल्ड बनाए रखे होते, तो आज के समय एक लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 44.34 लाख रुपये हो गई होती. 

पांच साल में जोरदार रिटर्न

टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयरों को प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले एक महीने में स्टॉक मामूली ऊपर चढ़ा है. लेकिन पिछले एक साल में इसमें 13 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले पांच साल में ट्राइडेंट के शेयरों ने अपने निवेशकों को 489.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन

अगर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो ये 17,000 करोड़ रुपये है. कंपनी कपड़ा, केमिकल्स, कागज और धागा बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट में गेहूं के भूसे से बने प्रिंटिंग पेपर, बुनाई, होजरी धागे, और सल्फ्यूरिक एसिड आदि शामिल हैं. कंपनी का ज्यादातर कमाई एक्सपोर्ट से होती है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.19 फीसदी है. वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 25.56 फीसदी है. यह स्टॉक अभी 4.56 के पीबी के साथ ट्रेडिंग कर रहा है.

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 116 करोड़ रुपये रहा. ये एक साल पहले की तुलना में 50 फीसदी कम है. तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 1562 करोड़ रुपये रहा. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement