Advertisement

इस स्टॉक ने लगाई 9100 फीसदी की जोरदार छलांग, 5 रुपये से पहुंचा 450 के पार

यूनो मिंडा लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. मंगलवार को भी ये स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी है और व्हीकल्स के कंपोनेंट बनाती है.

इस स्टॉक ने लगाई जोरदार छलांग. इस स्टॉक ने लगाई जोरदार छलांग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

यूनो मिंडा लिमिटेड (Uno Minda Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 9,100  फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2013 में यूनो मिंडा के एक शेयर की कीमत पांच रुपये थी. फिलहाल ये स्टॉक 450 रुपये के आसपास घूम रहा है. ये मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) फिलहाल अपने 52 वीक के उच्च स्तर 604 रुपये से 38 फीसदी से अधिक नीचे है, जिसे इसने 9 सितंबर 2022 को हिट किया था. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 1.88 फीसदी चढ़ा है. मंगलवार को ये 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 461.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

आकर्षक हो गया है वैल्यूएशन

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यूनो मिंडा को 'बाय' अपग्रेड किया है, क्योंकि पिछले एक महीने में स्टॉक की कीमत में 15 फीसदी की गिरावट को देखते हुए वैल्यूएशन अधिक आकर्षक हो गया है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि ऑटो इंडस्ट्रीज के लिए शॉर्ट टर्म में तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है.

कोटक  इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि टू व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल दोनों सेगमेंट में कमजोर मांग के रुझान को देखते हुए यूनो मिंडा के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौती बनी रहेगी. हालांकि, घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की ग्रोथ में ठीक-ठाक FY2024E में रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

अधिग्रहण को मंजूरी

कोटक ने कहा कि कंपनी ऑटोमोटिव उद्योग के डेवलपमेंट को बेहतर बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. हाल ही में, यूनो मिंडा ने ऐलान किया था कि उसके बोर्ड के ज्वॉइंट वेंचर के पार्टनर Kosei, जापान से Kosei मिंडा एल्युमीनियम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में 81.69 फीसदी की हिस्सेदारी और कोसी मिंडा मोल्ड प्राइवेट लिमिटेड में 49.90 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

Advertisement

क्या करती है कंपनी?

शेयरों की अदला-बदली के माध्यम से यूनो मिंडा लिमिटेड के साथ विलय की एक कंपोजिट स्कीम के जरिए अधिग्रहण की योजना बनाई गई है. लेन-देन के उद्देश्य के लिए माने जाने वाला KMA और KMM का इंटरप्राइज वैल्यू क्रमशः 60 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये है. यूनो मिंडा लिमिटेड ऑटोमोटिव सॉल्यूशन और सिस्टम की ग्लोबल स्पालयर है. कंपनी भारत, एशिया, साउथ एंड नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में ऑटोमोटिव कंपोनेंट और सिस्टम की 20 से अधिक कैटेगरी का निर्माण और आपूर्ति करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement