Advertisement

80 से 1500 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, अब ब्रोकरेज का टारगेट, ₹2500 तक जाएगा भाव

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्‍पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्‍पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्‍लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.

Multibagger Stocks Multibagger Stocks
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

मल्‍टीबैगर आईटी स्‍टॉक Ceinsys Tech Ltd के शेयर ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गए हैं, जिसे लेकर ज्‍यादातर लोग पॉजिटिव बने हुए हैं. कंपनी भविष्‍य में विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्‍लोबल विस्‍तार पर नजर रख रही है. उन्‍हें अगले एक साल में काउंटर में 65 फीसदी तक की उछाल की संभावना दिख रही है. 

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्‍पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्‍पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्‍लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है. Ceinsys के सबसे बड़े क्लाइंट में से एक जनरल मोटर्स है और यह ज़्यादातर क्लाइंट के लिए सीधे सप्लायर के तौर पर काम कर रहा है. 

Advertisement

एबी कैपिटल ने कहा इस शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. Ceinsys पूरी तरह से इंटरनेशनल कारोबार में लीडर OEM को टेक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशन प्रोवाइड करता है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इसके कस्‍टमर्स में मर्सिडीज, बीएमडब्‍लू और रोल्‍स-रॉयस शामिल हैं. एबी कैपिटल ने शेयर पर 2500 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि जियोस्पेशियल और मोबिलिटी दोनों सेगमेंट समान मार्जिन पैदा करते हैं. 

पांच साल में कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन 
पिछले पांच साल में Ceinsys टेक के शेयरों में करीब 1,900 फीसदी की उछाल आई है और मार्च 2020 में यह 80 रुपये के स्तर से बढ़कर मंगलवार को 1,580 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,600 करोड़ रुपये से अधिक रहा. हालांकि, जनवरी 2025 में 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,105 रुपये से शेयर करीब 25 फीसदी गिर चुका है. 

Advertisement

कंपनी के पास हैं कई ऑर्डर 
इसके अलावा, कंपनी सऊदी अरब और मध्य पूर्व में उच्च मार्जिन वाली परियोजनाओं की खोज कर रही है और हाल ही में दुबई में MENA जियोस्पेशियल फोरम में भाग लिया और हाल ही में कई ऑर्डर पेश किए हैं. 

Ceinsys टेक ने 20 सितंबर, 2025 को 28 मिलियन डॉलर (235 करोड़ रुपये) की तरजीही आवंटन राशि को अंतिम रूप दिया है. यह धन उगाही अकार्बनिक विकास के लिए पूंजी जुटाने के उद्देश्य से की गई थी. निर्मल बंग ने कहा कि कंपनी के राजस्‍व में 25-30 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ और EPS में इसी तरह की ग्रोथ की उम्‍मीद है. अगले 18 से 24 महीनों में 1400 करोड़ रुपये के मजबूत ऑर्डर बुक किए जा सकते हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement