Advertisement

Multibagger Stock: 1.5 रुपये का शेयर पहुंचा 250 के पार, डेढ़ करोड़ से अधिक बना एक लाख निवेश

Multibagger Stock: सेनलब इंटस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने एक लाख रुपये के निवेेश को डेढ़ लाख रुपये से अधिक में तब्दील कर दिया है.

इस शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न इस शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

शेयर मार्केट सटीक कैलकुलेशन का खेल है. लोग जोखिम भरा दांव लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा लेते हैं. लेकिन अगर दांव सही नहीं बैठा तो फिर भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं, जो निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे जाते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है सेनलब इंटस्ट्रीज (Cenlub Industries) का, जिसने निवेशकों के एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये से अधिक में तब्दील में कर दिया है. गुरुवार को ये स्टॉक 19.64 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 256.80 रुपये पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

1.55 रुपये से 250 के पार पहुंचा भाव

सेनलब इंटस्ट्रीज एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 119.74 करोड़ रुपये है. कंपनी इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट्स बनाने के बिजनेस में है. पिछले 20 साल में इस कंपनी के शेयरों में 16,000 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. सेनलब इंडस्ट्रीज के शेयर 21 मई 2003 को बीएसई पर लिस्ट हुए थे. उस इसके एक शेयर की कीमत 1.55 रुपये थी. आज ये शेयर 250 रुपये के आंकड़े से पार निकल चुके हैं. पिछले 20 साल में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत में 16,467 फीसदी की तेजी आई है. 

एक लाख निवेश बना एक करोड़ से अधिक

अगर किसी निवेशक ने आज से 20 साल पहले इस स्टॉक पर दांव खेलते हुए एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे होल्ड किया होता, तो आज एक लाख रुपये की राशि बढ़कर 1.65 करोड़ रुपये हो गई होती. यानी एक लाख का निवेश कर वो आज करोड़पति बन गया होता. सेनलब इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान 20 फीसदी की छलांग लगाकर 257.55 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका अब तक सबसे हाई लेवल है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 59.55 फीसदी की तेजी आई है. 

Advertisement

पांच साल में भी मिला निवेशकों को बंपर रिटर्न

वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 115 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी आज से एक साल पहले भी अगर किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसकी कीमत 2.15 लाख रुपये हो गई होती. पिछले 15 दिनों में इस शेयर ने 15.81 फीसदी उछला है.

छह महीने में इस स्टॉक में 88.82 फीसदी की तेजी आई है. पिछले पांच साल में इस स्टॉक में 385.90 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. अगर किसी ने पांच साल पहले सेनलब इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक लाख रुपये लगाए होते, उसकी निवेश की राशि बढ़कर 4.85 लाख रुपये हो गई होती.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement