Advertisement

1 साल में 1300 से गिरकर 453 रुपये पर आया ये शेयर, अब दो दिन में 44% की तगड़ी उछाल

Multibagger Stocks: 52 वीक के हाई लेवल से यह स्‍टॉक 64 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर ₹453 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था, जो इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर है. अब दो दिन में यह 44 प्रतिशत चढ़कर 654.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

इस शेयर ने कराया शानदार मुनाफा इस शेयर ने कराया शानदार मुनाफा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

पिछले दो कारोबार सत्र के दौरान एक Smallcap सेक्‍टर की कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखी जा रही है. आज यह 20 फीसदी बढ़कर 659.60 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले दो दिन में इस शेयर में 44 प्रतिशत की तेजी आई है. हालांकि पिछले साल एक अगस्‍त को इस कंपनी के शेयर 1,374 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

Advertisement

52 वीक के हाई लेवल से यह स्‍टॉक 64 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर ₹453 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था, जो इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर है. अब दो दिन में यह 44 प्रतिशत चढ़कर 654.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हम बात कर रहे हैं स्मॉल-कैप एग्रोकेमिकल कंपनी Best Agrolife Ltd (BESTAGRO) की.  

एग्रोलाइफ ने खरीदा एक फर्म 
कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी एग्रोलाइफ (Agrolife) ने हाल ही में सुदर्शन फार्म केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएफसीएल) के अधिग्रहण की घोषणा की है. इसमें 139 करोड़ रुपये के अनुमानित वैल्‍यू के साथ 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना शामिल है. कंपनी ने कहा कि बिजनेस के लिए खर्च और देनदारियों के बाद बेस्‍ट एग्रोलाइफ के लिए कैश फ्लो 9.5 करोड़ रुपये होगा. 

कहां तक जाएंगे इसके शेयर? 
कंपनी को इस डील से अनुसंधान डेवलपमेंट और ब्रांड के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण तालमेल मिलने की उम्‍मीद है. बिजनेस टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्‍निकल एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि मोटे तौर पर यह स्‍टॉक दैनिक चार्ट पर मजबूत दिख रहा है. 550 रुपये के स्तर पर बड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है. टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा कि 550 रुपये पर मजबूत समर्थन के साथ दैनिक चार्ट पर बेस्ट एग्रोलाइफ स्टॉक की कीमत में तेजी है. यह स्‍टॉक 760 रुपये तक जा सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस कंपनी के शेयर बीएसई पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहे हैं. पिछली बार करीब 3.42 लाख शेयरों में बदलाव हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 1,555.47 करोड़ रुपये है. दिसंबर 2023 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 50.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement