Advertisement

Multibagger Stocks: 3 साल पहले 263 रुपये पर था भाव... अब ₹1900 के पार जाएगा ये स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें!

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का कहना है कि यह स्‍टॉक 1900 के स्‍तर को छू सकता है. पिछले दो साल में इस शेयर ने 325 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसने 1,650 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल का टच किया था.

Multibagger Stocks Multibagger Stocks
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने निवेशकों को शानदार का रिटर्न दिया है. अब ब्रोकरेज का कहना है कि यह जल्‍द ही  1,900 रुपये के स्तर का छूने के लिए तैयार है. इसने दो साल और तीन साल के दौरान मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stocks) दिया है. शुक्रवार को यह स्‍टॉक BSE पर 3.75 फीसदी बढ़कर 1638 रुपये पर बंद हुआ, जबकि यह 16 जून 2021 को 263 रुपये पर था. इस अवधि यानी तीन साल में इसने 523 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

यह स्‍टॉक पेप्सिको बॉटलर वरुण बेवरेजेज है, जिसपर ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का कहना है कि यह स्‍टॉक 1900 के स्‍तर को छू सकता है. पिछले दो साल में वरुण बेवरेज के शेयरों ने 325 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसने 1,650 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल का टच किया था. 26 जून 2023 को FMCG स्टॉक 52 हफ्ते के निचले स्तर 754.35 रुपये पर था. 

क्‍यों खरीदें ये स्‍टॉक? 
शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के कुल 2.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वरुण बेवरेजेज को कई कारकों के कारण आगे चलकर मजबूत बढ़ोतरी मिलेगी. 

  • उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और नए अधिग्रहण करने में रणनीतिक निवेश, जिससे उनकी ग्‍लोबल मौजूदगी काफी मजबूत हुई है. 
  • दक्षिण अफ्रीका में बेवरेज कंपनी (बेवको) के रणनीतिक अधिग्रहण करने के बाद अफ्रीका में कंपनी की एंट्री मजबूत बढ़ोतरी दिखाएगी. 
  • घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाना और निर्यात के अवसरों की तलाश करना. 
  • गर्मियों की तिमाहियों के दौरान पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ना. 

कंपनी को शानदार मुनाफा 
वरुण बेवरेजेज ने पहली तिमाही में 25.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 537.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 429.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष का पालन करती है. पहली तिमाही में नेट सेल 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,317.3 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,893 करोड़ रुपये थी. 

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी? 
वरुण बेवरेजेज एक पेय पदार्थ कंपनी है, जो पेप्सिको की फ्रेंचाइजी संचालित करती है. कंपनी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSDs) की एक कैटेगरी का उत्पादन और वितरण करती है. साथ ही गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थों (NCBs) का एक बड़ा चयन भी करती है, जिसमें पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर भी शामिल हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement