Advertisement

TATA का मल्टीबैगर शेयर... अब मिला ₹123Cr इंसेंटिव, आज शेयर पर दिखेगा असर!

Multibagger Tata Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में मालामाल कर दिया है. कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों इस अवधि में 1650 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.

तेजस नेटवर्क के शेयर ने पांच साल में दिया 1650% का रिटर्न तेजस नेटवर्क के शेयर ने पांच साल में दिया 1650% का रिटर्न
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार को जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन ऐसे शेयरों की लिस्ट बड़ी लंबी है, जो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले साबित हुए हैं. इनमें से कुछ ने कम समय में, तो कुछ ने लॉन्गटर्म में पैसे लगाने वालों को मालामाल किया है. ऐसा ही एक स्टॉक है टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क का शेयर (Tejas Networks Share), जिसने पांच साल में 1650 फीसदी का जोरदार रिटर्न देते हुए कमाल कर दिया है. 

Advertisement

5 साल में इस शेयर ने किया मालामाल 
टाटा ग्रुप की Tejas Networks का शेयर बीते पांच सालों में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस टाटा स्टॉक ने इस अवधि में 1650 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. 5 साल पहले 20 मार्च 2020 को तेजस नेटवर्क के एक शेयर की कीमत महज 37.60 रुपये थी, जो बीते गुरुवार को 658 रुपये पर बंद हुआ था.  

1 लाख को बनाया 17 लाख रुपये
निवेशकों को मिले रिटर्न के लिहाज से कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में 100000 रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसका ये निवेश बढ़कर अब तक 17,50,000 रुपये हो गया होगा. यानी निवेशक का पैसा 17 गुना बढ़ रहे. टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Tejas Networks MCap) 11,500 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी?
तेजस नेटवर्क TATA Group की कंपनी है और इसके उत्पादों का इस्तेमाल दूरसंचार नेटवर्क में कई जगहों पर किया जाता है, जैसे कि सेल टावर, डेटा सेंटर, दूरसंचार एक्सचेंज, उपयोगिता साइट, और ग्राहक परिसर आदि. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है, जो ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड, और डेटा नेटवर्किंग उत्पाद बनाती है. यह कंपनी 75 से ज्‍यादा देशों में अपने प्रोडक्‍ट्स को सेल करती है.

आज फोकस में रहेगा ये शेयर
अब बताते हैं कि आखिर Tata Stock को लेकर ऐसी क्या खबर आई, जिससे ये फोकस में है. तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tejas Networks की ओर से बताया गया कि उसे कारोबारी साल 2023-24 के लिए टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए PLI योजना के तहत एक इंसेंटिव के रूप में से 123.45 करोड़ प्राप्त हुए हैं. इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देखने को मिल सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement