Advertisement

Zen Tech Share: ड्रोन बनाती है कंपनी... 53% टूट चुका है शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- अब 30% भागेगा

रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के पास दिसंबर तिमाही के अंत में 26.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, एक साल के आगे के EPS के 21 गुना पर कारोबार कर रहा है. एलारा ने कहा कि यह अन्य प्राइवेट प्‍लेयर्स की तुलना में काफी कम है. ब्रोकरेज ने कहा कि अभी का लेवल निवेशकों के लिए अच्‍छा एंट्री लेवल है. 

Zen Technologies Share Zen Technologies Share
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

डिफेंस सेक्‍टस की कंपनी Zen Tech के शेयर में पिछले कुछ दिनों में तेजी देखी गई है. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्‍योरिटीज ने इसपर अपनी राय रखी है. कंपनी का कहना है कि जेन टेक्‍नोलॉजी के शेयर 30 फीसदी तक और चढ़ सकते हैं. यह शेयर 53 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है. 2.29 लाख रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के पास जेन टेक के शेयर हैं. यह रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के बीच काफी पॉपुलर है.

Advertisement

रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के पास दिसंबर तिमाही के अंत में 26.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, एक साल के आगे के EPS के 21 गुना पर कारोबार कर रहा है. एलारा ने कहा कि यह अन्य प्राइवेट प्‍लेयर्स की तुलना में काफी कम है. ब्रोकरेज ने कहा कि अभी का लेवल निवेशकों के लिए अच्‍छा एंट्री लेवल है. 

ZEN Technologies Ltd (ZEN Tech) सिमुलेटर और काउंटर ड्रोन सिस्टम की खास कैटेगरीज में काम करता है. एलारा ने 25 गुना मार्च FY27 EPS के आधार पर 1,535 रुपये के टारगेट प्राइस पर 'खरीदें' रेटिंग का सुझाव दिया है. एलारा ने कहा कि मौजूदा PE प्राइवेट डिफेंस के 27 गुना PE से 10 प्रतिशत डिसकाउंट पर है.

बुधवार को शेयर 1.34 प्रतिशत गिरकर 1,175.30 रुपये पर आ गया. एलारा का टारगेट प्राइस इस कीमत से 30 प्रतिशत अधिक की बढ़त का संकेत देता है. एलारा ने कहा, 'हमें वित्त वर्ष 24-27 तक 60 प्रतिशत की आय CAGR की उम्मीद है, जबकि वित्त वर्ष 25-27 तक औसत ROE और ROCE 42 प्रतिशत रहेगा. हमारे कॉल के लिए मुख्य जोखिम निविदाओं के पुरस्कार में देरी और डिफेंस बजट आवंटन में सिमुलेटर से दूर जाना है.' Zen टेक्नोलॉजीज की सिमुलेटर में 90 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.

Advertisement

एलारा ने कहा कि जेन को सिमुलेटर कैटेगरी में उच्च मार्जिन मिला है, क्योंकि इसकी अपनी  IP है जो बिल ऑफ मैटेरियल्स में 25-40 प्रतिशत और आउटसोर्सिंग मॉडल में 80 प्रतिशत का योगदान देती है. CDS में, इसने कहा कि भू-राजनीतिक फ्लैशपॉइंट बढ़ने के कारण मांग मजबूत है. 

एलारा ने कहा कि इजराइल-ईरान संघर्ष के दौरान 150 ड्रोन दागे गए. यह कई अन्य भू-राजनीतिक फ्लैशपॉइंट्स के साथ, काउंटर ड्रोन सिस्टम (सीडीएस) की बढ़ती मांग को दिखाता है. इसलिए, उम्मीद है कि घरेलू CDS मार्केट वित्त वर्ष 29 में 24 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ 15,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. व्योम कवच जैसे उत्पादों के साथ जेन को सीडीएस मार्केट में बढ़त हासिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement