Advertisement

मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे ईमानदार शहर, लिस्ट में सबसे नीचे है ये, आनंद महिन्द्रा का Tweet

Mahindra & Mahindra के प्रमुख आनंद महिन्द्रा ट्विटर पर अक्सर कई अनोखी जानकारी शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी रिपोर्ट साझा की जिसमें मुंबई को दुनिया का दूसरा सबसे ईमानदार शहर बताया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Photo : PTI) मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Photo : PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • ईमानदारी परखने के लिए किया गया सोशल एक्सपेरिमेंट
  • दुनिया के 16 शहरों में जानबूझकर गुमाए गए 192 बटुए
  • हर बटुए में रखी गई 50 डॉलर के बराबर की रकम

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के प्रमुख आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने बुधवार को ‘The Wallet Experiment' की जानकारी शेयर की. किसी शहर की ईमानदारी को परखने के लिए किए गए इस सोशल एक्सपेरिमेंट में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे ईमानदार शहर बना है.

क्या है ‘The Wallet Experiment’

रीडर्स डाइजेस्ट ये जानना चाहती थी कि दुनिया के कौन से शहर का कैरेक्टर कितना ईमानदार है. इसलिए उसने ‘The Wallet Experiment को अंजाम दिया. इस सोशल एक्सपेरिमेंट के तहत रीडर्स डाइजेस्ट ने दुनिया के 16 बड़े शहरों में कुल 192 वॉलेट यानी कि बटुओं को जानबूझकर गुमा दिया. इस तरह लगभग हर शहर में 12 बटुए गुमाए गए.

Advertisement

बटुओं में रखे गए 50 डॉलर

इन सभी बटुओं में एक व्यक्ति का नाम, पता, फोन नंबर, परिवार का फोटो, कूपन और बिजनेस कार्ड रखे गए. साथ में स्थानीय मुद्रा के हिसाब से 50 डॉलर (करीब 3,600 रुपये) की रकम भी रखी गई, और इंतजार किया गया कि किस शहर में कितने बटुए वापस मिले.

मुंबई दूसरा ईमानदार शहर

इस सोशल एक्सपेरिमेंट में मुंबई में 12 बटुओं में से 9 बटुए वापस आए और वो दुनिया का दूसरा सबसे ईमानदार शहर बन गया. वहीं फिनलैंड के हेलसिंकी शहर में 12 में से 11 बटुए सही सलामत वापस पहुंच गए और वो दुनिया का सबसे ईमानदार शहर पाया गया.

वहीं इस लिस्ट में न्यूयॉर्क और बुडापेस्ट में 12 में से 8, मॉस्को और एम्सटर्डम में 7, बर्लिन और ल्यूबलियाना में 6, लंदन और वर्साय में 5 बटुए ही वापस आए.

Advertisement

लिस्ट में सबसे नीचे ये शहर

पुर्तगाल के लिस्बन शहर में 12 में से सिर्फ एक बटुआ ही वापस आया. इस तरह वो इस लिस्ट में सबसे नीचे रहा. वहीं ब्राजील के रियो डि जिनेरियो, स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख और रोमानिया के बुकारेस्ट में 12 में से 4, चेक रिपब्लिक के प्राग में 3 एवं स्पेन के मैड्रिड में 2 बटुए ही वापस लौटे.

आनंद महिन्द्रा का ट्वीट

इस जानकारी को शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया कि उनके लिए ये बिलकुल भी अचंभित करने वाला नहीं है. बल्कि इस परिणाम ने उन्हें संतोष से भर दिया है. और अगर संबंधित शहरों के लोगों की आय से मुंबई वालों की तुलना की जाए तो ये और भी सम्मानजनक है. 


ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement