Advertisement

इन दोनों IPO के लिए टूट पड़े थे लोग, लेकिन लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को लगा चूना!

स्‍टॉक मार्केट में एक आज तीन कंपनियों की एंट्री हुई है. इसमें से दो आईपीओ डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए. इसके एक शेयर की कीमत इश्‍यू प्राइस से कम थी. हालांकि मोतीसंस के आईपीओ ने अच्‍छा रिटर्न दिया.

डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए ये आईपीओ डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए ये आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में आज यानी 26 दिसंबर को तीन कंपनियों की लिस्टिंग हुई. निवेशकों को इन IPO से बड़ी उम्‍मीद थी, लेकिन निराशा हाथ लगी है.  उम्‍मीद थी कि ये तीनों आईपीओ दमदार रिटर्न देंगे. हालांकि लिस्टिंग के वक्‍त दो आईपीओ डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए. खासकर मुथूट फाइनेंस और सूरज एस्‍टेट ने पहले ही दिन निवेशकों का तगड़ा नुकसान कराया है. 

Advertisement

सूरज एस्टेट डेवलपर्स और Muthoot Microfin कंपनी के शेयर इश्‍यू प्राइस के मुकाबले डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए. पहले मुथूट माइक्रोफिन की बात करें तो ग्रे मार्केट में आज इसकी कमजोर शुरुआत देखी जा रही थी. 291 रुपये प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले यह कंपनी 5 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 278 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुई. वहीं सूरज एस्‍टेट डेवलपर्स (Suraj Estates Developers) के शेयर एनएसई पर 340 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जो 360 रुपये के इश्‍यू प्राइस से 6 प्रतिशत कम है. बीएसई पर यह 5 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. 

दोनों IPO को निवेशकों का दमदार रिस्‍पॉन्‍स 
शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्‍ट होने से पहले दोनों आईपीओ को निवेशकों ने कई गुना सब्‍सक्राइब किया था.  Muthoot Microfin IPO को 11.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था. QIBs ने इसे सबसे ज्यादा 17.47 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा केवल 7.61 गुना ही सब्सक्राइब किया था, जबकि HNIs के लिए रिजर्व कोटा 13.2 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

Advertisement

दूसरी ओर, Suraj Estates Developers IPO को 15.59 गुना सब्सक्राइब किया था. इसमें QIBs ने अपने हिस्‍से को 24.31 गुना सब्‍सक्राइब किया था. गैर संस्‍थागत निवेशकों ने इसे 18.89 गुना सब्सक्राइब किया था. वहीं रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इसे 9.20 गुना सब्सक्राइब किया था. 

कितने शेयरों का लॉट 
सूरज एस्‍टेट डेवलपर्स IPO और Muthoot Microfin  आईपीओ 18 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुले थे और 20 को बंद हो गया था. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर को पूरा हुआ था और आज ये दोनों कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्‍ट हुई हैं. सूरज एस्‍टेट डेवलपर्स IPO  के एक लॉट में 51 शेयर थे, जिसमें 14,841 रुपये का निवेश करना था. Muthoot Microfin IPO का एक लॉट 41 शेयरों का था, जिसमें कम से कम 14,760 रुपये तक निवेश किया जा सकता था. 

मोतीसंस के आईपीओ ने भी किया निराश 
लोगों को उम्‍मीद थी कि Motisons Jewellers के शेयर तीन गुना रिटर्न पर लिस्‍ट होंगे, लेकिन मंगलवार को इसके शेयर एनएसई पर 109 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जबकि इश्‍यू प्राइस 55 रुपये था. एनएसई पर यह आईपीओ 98 फीसदी प्रीमियम और बीएसई पर इसके शेयर 89 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. लिस्‍ट होने के बाद इसके शेयरों में 10 फीसदी का लोवर सर्किट भी लग गया. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement