
शेयर बाजार में एक ऐसा आईपीओ आया है, जिसपर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है. उन्होंने इस IPO को निवेशकों ने 2,209.76 गुना सब्सक्राइब किया है. यह एक SME कंपनी है, जिसे पथ्ब्लक कैटेगरी में 2,503.66 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं 236.39 गुना क्यूआईबी और 4,084.46 गुना एचएनआई ने सब्सक्राइब किया है. इस आईपीओ ने कई बड़ी कंपनियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
गाजियाबाद स्थित इस कंपनी का IPO 17 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. इसके तहत 4,000 शेयरों का एक लॉट साइज बनाया गया था. आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 33-35 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 28.60 लाख इक्विटी शेयर पेश किए थे, जिसे पाने के लिए निवेशकों ने जमकर बोली लगाई.
मांगे थे सिर्फ 10 करोड़ रुपये
NACDAC Infra ने IPO के जरिए सिर्फ 10.1 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन निवेशकों ने इसे इतना सब्सक्राइब किया कि उसके पास 14,385.53 करोड़ रुपये के 7,56,681 आवेदन पहुंचे थे. NACDAC Infrastructure IPO बीएसई पर 24 दिसंबर को लिस्ट होने के लिए तैयार है. वहीं आज यानी 20 दिसंबर को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने का अनुमान है.
ग्रे मार्केट में जबरदस्त कमाई के संकेत
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्रे मार्केट प्रीमियम में इस इश्यू के लिए जबरदस्त बोली के कारण तेजी से उछाल आया है. पिछली बार सुना गया था कि कंपनी अनऑफिशियल मार्केट में 50 रुपये का प्रीमियम कमा रही थी, जो निवेशकों के लिए 143 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन का संकेत है. हालांकि जब इश्यू बोली के लिए खुला तो ग्रे मार्केट में प्रीमियम करीब 40 रुपये था.
क्या करती है ये कंपनी?
2012 में बनी NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर एक निर्माण कंपनी है जो बहुमंजिला इमारतों, आवासीय, कमर्शियल और संस्थागत संरचनाओं के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. यह उत्तराखंड पेयजल संसाधान विकास व निर्माण निगम के साथ रजिस्टर्ड एक क्लास ए ठेकेदार है और IOS प्रमाणित भी है.
कैसे चेक करें स्टेटस?
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर ipo के लिए बोली लगाने वाले निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की वेबसाइट पर शेयर आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)