Advertisement

नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर स्मार्ट लॉकर, जानिए इस्तेमाल के तरीके

साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इन लॉकर्स का उपयोग यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकते हैं.

namo bharat corridor locker facilities namo bharat corridor locker facilities
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर अब यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे यात्री प्रतिघंटा की दर पर बेहद कम खर्च से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस कड़ी में साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इन लॉकर्स का उपयोग यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकते हैं.

Advertisement

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डिटेल्स डालकर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं. स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्माल, मीडियम और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है.

इस स्मार्ट लॉकर में एक से 6 घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प दिया गया है. लॉकर बुक करने के लिए समय और लॉकर साइज़ का चयन करना अनिवार्य होता है. यात्री अपनी ज़रूरत के मुताबिक लॉकर का साइज़ चुनकर लॉकर बुकिंग की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं. यात्री इस सुविधा के लिए भुगतान UPI के जरिए कर सकते हैं.

कैसे करें लॉकर के लिए अप्लाई

Advertisement

अगर किसी यात्री का सामान लॉकर बुकिंग टाइम से ज्यादा समय तक लॉकर में रहता है, तो लॉकर से सामान निकालने के लिए लॉकर के साइज़ के हिसाब से प्रतिघंटा अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.

इसके साथ ही जल्द ही इस लॉकर को बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी उपलब्ध होगी. इस लॉकर को बुक करने के लिए ऐप में यात्रियों को 'रेंट ए लॉकर' का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसकी मदद से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्री को उस स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा, जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहता है. 

साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना है. इस प्रक्रिया के तहत यात्री को ऐप में यह भी बताना होगा कि वह लॉकर की सुविधा का लाभ चयनित तिथि पर किस समय उठाना चाहते हैं. इस सुविधा के लिए यात्रियों को स्माल लॉकर के लिए 20 रुपये प्रति घंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये प्रति घंटा और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना होगा. भुगतान करने बाद लॉकर बुक हो जाएगा.

Advertisement

पार्सल भी रख सकते हैं...

लॉकर के बुक होने पर उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा. लॉकर में सिक्यूरिटी के लिए एक्सेस कोड दिया जाएगा, ताकि कोई और लॉकर को न खोल सके. इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने व बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा. यात्री इस लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई- कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे.

अगर की यात्री को ई-कॉमर्स पार्सल मंगाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलिवरी पर्सन को बताना होगा. जब डिलिवरी पर्सन स्टेशन में पहुंचेगा तो वहां पार्सल सिक्यिटी चेक के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलिवरी की जानकारी देनी होगी. इसके बाद डिलिवरी पर्सन को लॉकर में सामान सखने के लिए अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लॉकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा.

नमो भारत ट्रेन महज एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किमी की दूरी तय करेगी. ऐसे में अगर किसी यात्री को दिल्ली से मेरठ या मेरठ से दिल्ली आना-जाना करना है और यात्री के पास सामान है तो सामान को साथ में लेकर चलने से परेशानी हो सकती है. ऐसी ही परेशानी से यात्रियों को बचाने के लिए एनसीआरटीसी सभी नमो भारत स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. इस सुविधा की मदद से यात्री अपना सामान स्मार्ट लॉकर में सुरक्षित रखकर अपनी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं.

Advertisement

जल्द ही नमो भारत के अन्य ऑपरेशनल स्टेशनों जैसे डीपीएस राज नगर गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ पर भी स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध होगी. इस प्रक्रिया के तहत इन स्टेशनों पर लॉकर इन्स्टालेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है. इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. नमो भारत के सभी स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.

उल्लेखनीय है की नमो भारत कॉरिडॉर के 55 किमी परिचालित सेक्शन मे अभी 11 स्टेशन परिचालित है जिसमे न्यू अशोक नगर, दिल्ली से मेरठ साउथ, मेरठ तक नमो भारत ट्रेन यात्रियों को तेज गति कि सेवा प्रदान कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement