Advertisement

'70 घंटे काम' पर हंगामा... Infosys फाउंडर नारायणमूर्ति के 'फॉर्मूले' पर बंटे दिग्गज

नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम के फॉर्मूले पर दिग्गज कारोबारी और अन्य पेशेवर लोग 2 धड़ों में बंट गए हैं. जहां JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि मैं नारायण मूर्ति के बयान का तहे दिल से समर्थन करता हूं. वहीं, चेतन भगत ने इस फॉर्मूले का विरोध करते हुए कहा कि सप्ताह में 35 घंटे काम करें. 70 घंटे काम करना जरूरी नहीं है.

नारायण मूर्ति के बयान के बाद दिग्गज कारोबारी दो धड़ों में बंट गए हैं नारायण मूर्ति के बयान के बाद दिग्गज कारोबारी दो धड़ों में बंट गए हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

देश के बड़े उद्योगपति और दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की सलाह के बाद भारत में एक नई बहस छिड़ गई है. नारायण मूर्ति ने कहा था कि भारत की कार्य उत्पादकता दुनिया में सबसे कम है, इसे बढ़ाने के लिए देश का युवा हर रोज करीब 12 घंटे काम करे. नारायण मूर्ति के इस फॉर्मूले पर दिग्गज कारोबारी और अन्य पेशे के लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. जहां JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि मैं नारायण मूर्ति के बयान का तहे दिल से समर्थन करता हूं. वहीं, चेतन भगत ने इस फॉर्मूले का विरोध करते हुए कहा कि सप्ताह में 35 घंटे काम करें. 70 घंटे काम करना जरूरी नहीं है. 

Advertisement

दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति की सलाह का समर्थन करते हुए JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि 70 घंटे काम करना थकावट भरे काम से संबंधित नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध समर्पण को लेकर है. हमें भारत को 2047 में एक ऐसी आर्थिक महाशक्ति बनाना है, जिस पर हम सब गर्व कर सकें. उन्होंने कहा कि हमारे जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को 5 Days वर्किंग कल्चर की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना 14-16 घंटे से ज्यादा काम करते हैं. मेरे पिता सप्ताह में सातों दिन और रोजाना 12 से 14 घंटे काम करते थे. मैं हर दिन 10 से 12 घंटे काम करता हूं. हमें अपने काम और राष्ट्र निर्माण में जुनून तलाशना होगा.

जिंदल ने कहा कि हमारी परिस्थितियां अद्वितीय हैं. हमारे सामने आने वाली चुनौतियां विकसित देशों से अलग हैं. विकसित देश सप्ताह में 4 या 5 दिन काम कर रहे हैं, क्योंकि उनकी पिछली पीढ़ियां लंबे समय तक मेहनतकश रही हैं और प्रोडक्शन बढ़ान के लिए घंटों काम करती थीं. हम उस संस्कृति को मानक बनने नहीं दे सकते, जिसमें सप्ताह में काम करने के दिन कम हों.

Advertisement

सज्जन जिंदल ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत हमारे युवा हैं और महाशक्ति बनने की हमारी यात्रा में इस पीढ़ी को आराम से ज़्यादा काम को प्राथमिकता देनी होगी. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, आराम के अवसर मिलेंगे और 2047 के युवाओं को हमारे बलिदानों और परिश्रम का लाभ मिलेगा.

ओला कैब्स के CEO ने भी की हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत

ओला कैब्स के CEO भाविश अग्रवाल ने भी नारायण मूर्ति की सलाह से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि मूर्ति के विचारों से पूरी तरह से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि ये समय कम काम करने और मनोरंजन करने का नहीं है, बल्कि ये ऐसा लम्हा है जब हम कुछ ऐसा करें जो विभिन्न देशों ने कई पीढ़ियों में बनाया है, हम एक पीढ़ी में वह सब कुछ हासिल कर लें.

चेतन भगत ने जताई असहमति

लेखक चेतन भगत ने इंफोसिस के को-फाउंडर के विचार से असहमति जाहिर करते हुए कहा कि सप्ताह में 35 घंटे काम करें. 70 घंटे काम करना जरूरी नहीं है. साथ ही कहा कि हम जो 35 घंटे अपने काम को दे रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत मायने रखते हों. साथ ही कहा कि आप अभी भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. बहुत से लोग "काम" करने में लंबा समय बिताते हैं, लेकिन कोई हकीकत में प्रोडक्टिव काम नहीं कर रहा है.

Advertisement


क्या कहा था नारायण मूर्ति ने

नारायण मूर्ति ने कहा था कि जब देश का युवा हफ्ते में 70 घंटे काम करेंगे, तभी भारत उन अर्थव्यवस्थाओं के साथ कॉम्पटीशन कर सकेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत की वर्क प्रोडक्टिविटी दुनिया में सबसे कम है, जबकि हमारा सबसे ज्यादा मुकाबला चीन से है और इसलिए युवाओं को अतिरिक्त घंटे काम करना होगा, जैसा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान और जर्मनी ने किया था.

कॉमेडियन वीरदास ने कहा मूर्ति के बयान पर तंज

कॉमेडियन वीर दास ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि जिंदगी कितनी मुश्किल है, आप एक लड़की से मिलते हैं, आपको प्यार होता है, शादी होती है और लड़की के पिता चाहते हैं कि आप सप्ताह में 70 घंटे काम करें. आप इतनी मेहनत कर नहीं सकते और मजे करना चाहते हैं तो आप इंग्लैंड चलाते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप सप्ताह के 5 दिन में 70 घंटे काम कर रहे हैं, तो सुबह 9 बजे से रात के 11 बज जाएंगे. 12.30 बजे तक आपका घर आना होगा और सुबह 7.30 बजे तक आप फिर ऑफिस निकल जाएंगे? ऐसे में आपको अपने बॉस के ऑफिस में फार्ट करने का टाइम तो दिया जाना चाहिए. फिर अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो इंटीमेसी के लिए भी तो समय चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement