Advertisement

इस अरबपति के घर गूंजी किलकारी... बच्चे का नाम रखा गया बेहद खास, आप भी जानें क्या है मतलब?

एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) और सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के बेटे रोहन मूर्ति (Rohan Murthy) की शादी साल 2019 में इंडिन नेवी के रिटायर्ड अफसर की बेटी अपर्णा कृष्णन से हुई थी. शादी के चार साल बाद उनके यहां बेटे का जन्म हुआ है.

10 नवंबर को बेंगलुरु में लिया था बेटे ने जन्म 10 नवंबर को बेंगलुरु में लिया था बेटे ने जन्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

देश में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के घर पर नए मेहमान की एंट्री हुई है. बच्चे की किलकारी से उनका घर गूंज गया है. इस नए मेहमान की एंट्री के साथ ही NR Narayana Murthy और Narayana Murthy नाना-नानी के साथ ही दादा-दादी भी बन गए हैं. उनके बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्मा कृष्णन बीते 10 नवंबर को एक बच्चे के पिता बने हैं. 

Advertisement

बेंगलुरु में हुआ बच्चे का जन्म 
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के पोते का जन्म बेंगलुरु में हुआ है. उनकी पहले से दो नातिनें भी हैं, जिनका नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक है. गौरतलब है कि ये दोनों बच्चियां ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) और अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की बेटियां हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और पूरे मूर्ति परिवार में खुशी का माहौल है. 

बच्चे का नाम रखा गया 'एकाग्र'
नारायण मूर्ति के परिवार में एंट्री लेने वाले नए मेहमान का नाम भी बेहद ही खास रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का नाम एकाग्र (Ekagrah) रखा गया है. एकाग्र नाम का मतलब संस्कृत में अटूट ध्यान और एकाग्रता होता है. मूर्ति परिवार कथित तौर पर हिंदू महाकाव्य महाभारत (Mahabharata) में अर्जुन की अटूट एकाग्रता से प्रेरित रहा है और बच्चे के इस खास नाम में भी इसकी झलक देखने को मिली है. 

Advertisement

2019 में हुई थी रोहन और अपर्णा की शादी
एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति (Rohan Murthy) की शादी साल 2019 में इंडिन नेवी के रिटायर्ड अफसर की बेटी अपर्णा कृष्णन से हुई थी. नारायण मूर्ति बेहद सिंपल जीवन जीते हैं और उसी तरह उनके बेटे की शादी भी कुछ चुनिंदा मेहमानों और करीबी दोस्तों के बीच सादा समारोह में हुई थी. गौरतलब है कि रोहन मूर्ति ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है, जबकि ग्रेजुएशन कॉर्नेल यूनिवर्सिट से किया है. 

इस कंपनी के फाउंडर हैं रोहन मूर्ति
Rohan Murthy अमेरिका बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के फाउंडर हैं, जो डाटा को ऐसी मीनिंगफुल जानकारी में बदलने में मदद करती है. इसके अलावा रोहन मूर्ति द्वारा भारत में मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी की भी स्थापना की गई है, जो अमेरिकी संस्कृत विद्वान शेल्डन पोलक की अध्यक्षता वाली क्ले संस्कृत लाइब्रेरी परियोजना का हिस्सा है. उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन की बात करें तो वे रिटायर्ड नेवी ऑफिसर केआर कृष्णन और पूर्व बैंकर सावित्री कृष्णन की बेटी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement