Advertisement

Nayab Singh Saini Net Worth: सिर्फ 6 महीने में ही हरियाणा के नायक बने नायब सैनी, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Nayab Singh Saini Net Worth : हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए और अब तस्वीर साफ हो गई है और भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में अपनी सरकार बना रही है. नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने कमाल किया है.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नायब सिंह सैनी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नायब सिंह सैनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे (Haryana Election Results 2024) मंगलवार को घोषित किए गए और इसमें जो तस्वीर साफ हुई, उसके मुताबिक राज्य में एक बार फिर से BJP Govt बन रही है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में लड़े गए इस चुनाव में भाजपा ने कमाल दिखाया है. 6 महीने में ही हरियाणा के नायक बने नायब सैनी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

Advertisement

बता दें, चुनाव से करीब 6 महीने पहले बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के CM पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को कमान सौंप दी. जातीय समीकरण के हिसाब से बीजेपी के लिए ये फैसला बिल्कुल सटीक बैठा है, और बीजेपी को हरियाणा में शानदार कामयाबी मिली है.  

आइए जानते हैं नायब सिंह सैनी के बारे में सबकुछ...

नायब सिंह सैनी की कुल संपत्ति
नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं. उनकी संपत्ति करोड़ों में है और इसका ब्योरा उन्होंने चुनाव आयोग में जमा कराए गए हलफनामे में किया था. इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति (Nayab Singh Saini Net Worth) 5,80,52,714 रुपये है, जबकि उनके ऊपर 74,82,619 रुपये का कर्ज है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान जमा कराए गए हलफनामे से तुलना करें तो उनकी संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है, उस समय उन्होंने अपनी कुल नेटवर्थ 3,57,85,621 रुपये घोषित की थी, जबकि उनके ऊपर करीब 57,34,878 रुपये का कर्ज भी है. 

Advertisement

बैंक अकाउंट्स में इतना जमा
MyNeta.info पर शेयर किए गए चुनावी हलफनामे पर नजर डालें, तो उन्होंने संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया था कि उनके पास विधानसभा चुनाव से पहले 1.75 लाख रुपये का कैश था, उनकी पत्नी के पास 1.40 लाख रुपये की नकदी थी. वहीं तमाम बैंकों में उनके व पत्नी और बच्चों के खुले अकाउंट्स में 36 लाख रुपये से ज्यादा जमा थे. निवेश की बात करें, तो उन्होंने अपने या पत्नी के नाम पर शेयर, बॉन्ड में किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं किया है.

PPF-LIC में किया निवेश
उनके पास एक PPF Account है, जिसमें 8,85,592 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया गया है. इसके अलावा उनके नाम पर एक 2 लाख रुपये की LIC Policy भी चल रही है. ज्वैलरी की बात करें, तो नायब सिंह सैनी के पास 30 ग्राम Gold (कीमत करीब 2 लाख रुपये), पत्नी के पास 100 ग्राम गोल्ड (कीमत करीब 6.50 लाख रुपये) और बच्चों के पास मौजूद ज्वैलरी की कीमत करीब 3 लाख रुपये है.

कार कलेक्शन और इतनी अचल संपत्ति
कार कलेक्शन की बात करें, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक, नायब सिंह सैनी के नाम पर तीन कारें हैं, इनमें दो टोयोटा इनोवा और एक Qualis कार शामिल है. इनकी कुल कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास है. उनके नाम पर करीब 65 लाख रुपये की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है, जबकि उनके व पत्नी के नाम पर जो घर (Residential Buildings) हैं, उनकी कुल कीमत 4.20 करोड़ रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement