Advertisement

Nephro Care India Share: ₹90 के IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों को झोला भर पैसा!

लिस्टिंग से पहले Nephro Care India IPO का GMP ₹175 प्रति शेयर था, जो 195 फीसदी प्रॉफिट का संकेत दे रहा था, लेकिन इसकी लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई है.

Nephro Care India IPO Nephro Care India IPO
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

Nephro Care India के शेयरों की शुक्रवार को धमाकेदार एंट्री हुई है. कंपनी के IPO को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिलने के बाद शुक्रवार को नेफ्रो केयर इंडिया के शेयर, स्‍टॉक मार्केट में डेब्‍यू किया. लिस्‍ट होते ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. यह आईपीओ 90 रुपये प्रति शेयर पर आया था और 171 रुपये पर लिस्‍ट हुए हैं. यानी निवेशकों को पहले दिन ही 90 प्रतिशत का प्रीमियम मिला है. 

Advertisement

पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा मुनाफा 
जिस किसी ने इस आईपीओ में पैसा लगाया होगा और उसे इसके शेयर अलॉट हुए होंगे तो प्रति शेयर पर उसे 81 रुपये का प्रॉफिट हुआ होगा. रिटेल निवेशकों को इसमें ₹144,000 रुपये का निवेश करना था, जिसके तहत 1600 शेयरों का एक लॉट मिलता. ऐसे में कैलकुलेशन किया जाए तो निवेशकों को पहले दिन ही 129,600 रुपये का प्रॉफिट हुआ होगा. वहीं कुल अमाउंट ₹144,000 से बढ़कर 237600 रुपये हो गया होगा. 

NSE के नियम में बदलाव के बाद पहला IPO
लिस्टिंग से पहले Nephro Care India IPO का GMP ₹175 प्रति शेयर था, जो 195 फीसदी प्रॉफिट का संकेत दे रहा था, लेकिन इसकी लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई है. गौरतलब है कि गुरुवार को नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) की ओर से SME IPO पर 90 प्रतिशत प्राइस कंट्रोल कैप लगाने के बाद नेफ्रोकेयर इंडिया पहला IPO है, जो लिस्‍ट हुआ है. 

Advertisement

IPO से जुटाए 41.26 करोड़ 
Nephro Care India IPO सदस्‍यता के लिए 28 जून को खुला और 2 जुलाई को बंद हो गया. IPO का अलॉटमेंट 3 जुलाई और लिस्टिंग पांच जुलाई यानी आज हुआ है.  इसका प्राइस बैंड ₹85 से 90 रुपये था. इस आईपीओ ने निवेशकों से  ₹41.26 करोड़ जुटाए हैं. SME IPO के तहत कुल 45.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किए गए थे.  इस आईपीओ को 715.78 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. 

(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement