Advertisement

Nestle India: 5 जनवरी से ये 25 हजार वाला शेयर मिलेगा सिर्फ 2500 रुपये में, कंपनी ने बताई वजह

Nestle India ने अपने शेयर को कई टुकड़ों में बांटने का फैसला लिया है. ऐसे में 25 हजार रुपये के शेयर 2500 रुपये में खरीद सकते हैं.

2500 रुपये में खरीद सकेंगे 25 हजार के शेयर 2500 रुपये में खरीद सकेंगे 25 हजार के शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

मैगी और कॉफी जैसे प्रोडक्‍ट बेचने वाली FMCG कंपनी नेस्‍ले इंडिया (Nestle India Limited) के शेयर NSE पर मंगलवार को 4.70 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए. इस तेजी के कारण नेस्‍ले इंडिया का एक शेयर (Nestle India Share) 25,499 रुपये की कीमत पर पहुंच गया. नेस्‍ले के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 25,705 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 17,880 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2.46 ट्रिलियन रुपये है. 

Advertisement

Nestle India के शेयर में 4.70 फीसदी की उछाल के कारण प्रति शेयर पर निवेशकों की कमाई 1,144 रुपये हुई है. छह महीने के दौरान इसके शेयर ने 11.08 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसका मतलब है कि नेस्‍ले के प्रत्‍येक शेयर पर 2,543 रुपये की कमाई हुई है. मंगलवार को नेस्‍ले इंडिया के शेयरों में शानदार तेजी की वजह कंपनी की ओर से लिया गया एक फैसला रहा. 

2500 में मिलेगा 25 हजार वाला शेयर 
नेस्‍ले कंपनी ने फैसला लिया है कि वह अपने शेयरों को स्प्लिट करेगा. कंपनी शेयरों को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करेगी. इसका मतलब है कि नेस्‍ले इंडिया 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी. ऐसे में अगर किसी के पास नेस्‍ले इंडिया के 10 शेयर हैं तो इस टुकडे के बाद उसके पास कुल 100 शेयर हो जाएंगे. वहीं 25 हजार के एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने के बाद एक शेयर की कीमत 2500 रुपये हो जाएगी. नेस्‍ले इंडिया ने 5 जनवरी को स्‍टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय की है. 

Advertisement

कंपनी ने क्‍यों लिया ऐसा फैसला? 
नेस्‍ले इंडिया शेयर स्प्लिट करके शेयरों की संख्‍या बढ़ाएगी, जिस कारण शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी. स्प्लिट करने के बार शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर ज्‍यादा शेयर मिलेंगे. गौरतलब है कि नेस्‍ले इंडिया के शेयर में जनवरी से लेकर अभी तक 30.35 फीसदी की उछाल आई है. वहीं एक महीने के दौरान 4.92 फीसदी और एक साल के दौरान 26.64 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. लॉन्‍ग टर्म यानी 5 साल में इस स्‍टॉक ने 132 फीसदी और 13 साल में 922 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

नेस्‍ले को हुआ इतना फायदा 
दूसरी तिमाही में नेस्‍ले इंडिया का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़कर 908 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्‍व 9.06 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 5,036 करोड़ रुपये हुआ था. बता दें कि इस साल FMCG कंपनियों की तुलना में नेस्‍ले इंडिया ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 

(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement