Advertisement

2 दिन में 24% चढ़ा ये शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें, 2100 के पार जाएगा भाव!

नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर गुरुवार को 10 प्रतिशत बढ़कर 1,622 रुपये पर पहुंच गए, जिसके बाद यह 1,610 रुपये पर बंद हुआ. नेटवेब कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. बुधवार को यह शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,474.55 रुपये पर बंद हुआ था.

Netweb Technologies Share Netweb Technologies Share
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक टेक्‍नोलॉजी शेयर पिछले दो दिनों से शानदार तेजी दिखा रहा है. गुरुवार को इसके शेयरों में अपर सर्किट दिखाई दिया. नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का शेयर (Netweb Technologies Share) अब 1610 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने के दौरान इसमें 27 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं छह महीने में यह शेयर 37 फीसदी के करीब टूट चुका है. 

Advertisement

नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर गुरुवार को 10 प्रतिशत बढ़कर 1,622 रुपये पर पहुंच गए, जिसके बाद यह 1,610 रुपये पर बंद हुआ. नेटवेब कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. बुधवार को यह शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,474.55 रुपये पर बंद हुआ था. 

57 फीसदी टूट चुका है ये शेयर 
दिसंबर 2024 में नेटवेब का शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई 3,060 रुपये पर था. वहीं पिछले मंगलवार को 1,304.25 रुपये पर आ गया था. ऐसे में देखा जाए तो अपने हाई से यह शेयर 57 फीसदी टूट चुका था और अब दो दिन में लगभग 24 प्रतिशत चढ़ चुका है. जुलाई 2023 में यह कंपनी लिस्‍ट हुई थी. शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 500 रुपये से 225 प्रतिशत ऊपर है. 

अचानक शेयर में क्‍यों आई तेजी?
दरअसल, कंपनी के शेयरों में तेजी तब आई है, जब कंपनी ने एक 'स्काईलस (डॉट) एआई' नामक नए प्रोडक्‍ट को लॉन्‍च किया है. स्काईलस मल्टी-वेंडर मैनेजमेंट को और आसान बनाता है. कंपनी द्वारा इस नए प्रोडक्‍ट को लॉन्‍च किए जाने के बाद से ही इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

कैसे रहे हैं कंपनी के तिमाही नतीजे?
नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 16.56 प्रतिशत का प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है, जो AI से संबंधित प्रोजेक्‍ट्स की मांग के कारण 30.32 करोड़ रुपये हो गई. तिमाही के दौरान घरेलू आईटी सर्वर निर्माता का रेवेन्‍यू 32 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक 360 करोड़ रुपये थी. 

कहां तक जा सकता है यह शेयर? 
इक्विरस सिक्योरिटीज ने कहा कि नेटवेब ने 3QFY25 में बिक्री में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है, लेकिन परिचालन मार्जिन में कमी आई है, लेकिन निर्यात के लिए इसकी विस्तार योजनाएं हैं. साथ ही इसके पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है, जो कंपनी की ग्रोथ को बढ़ाकर रख सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर जल्‍द ही 2100 रुपये प्रति शेयर के लेवल को पार कर सकता है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement