Advertisement

New Wage code: हफ्ते में 48 घंटे काम, नौकरी छोड़ने के दो दिन बाद Full and Final Settlement

सरकार एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है. इसके लागू होने से नौकरीपेशा लोगों के लिए कई सारी चीजें बदल जाएंगी. केंद्र सरकार चाहती है कि सारे राज्य एक साथ सभी बदलावों को लागू करें.

 अगले महीने से नए लेबर कोड लागू कर सकती है सरकार अगले महीने से नए लेबर कोड लागू कर सकती है सरकार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • बढ़ जाएंगे रोज काम करने के घंटे
  • सप्ताह में मिलेगी तीन दिन छुट्टी

सरकार एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है. इसके लागू होने से नौकरीपेशा लोगों के लिए कई सारी चीजें बदल जाएंगी. नए कानून के लागू होने से पीएफ (PF) और ग्रेच्युटी (Gratuity) जैसे रिटायरमेंट बेनेफिट (Retirement Benefits) बढ़ जाएंगे.

इसके अलावा सप्ताहिक छुट्टियां भी दो से बढ़कर तीन हो सकती हैं. इस कोड के लागू होने के बाद किसी कंपनी से नौकरी छोड़ने के दो दिनों के अंदर ही पूरा पैसा मिल जाएगा. फिलहाल फुल एंड फाइनल पेमेंट में 30 से 60 दिनों (एवरेज 45 दिन) का वक्त लग जाता है.

Advertisement

दो दिनों के भीतर फुल एंड फाइनल

खबरों के अनुसार, फुल एंड फाइनल सेटलमेंट के बारे में कहा गया है कंपनी से नौकरी छोड़ने, बर्खास्तगी, छंटनी और इस्तीफा देने के दो दिनों के अंदर कर्मचारियों के पेमेंट का भुगतान हो जाना चाहिए. अभी वेजेज के पेमेंट और सेटलमेंट पर ज्यादातर नियम लागू हैं. हालांकि, इनमें इस्तीफा शामिल नहीं है. नए लेबर कोड में इन-हैंड सैलरी (In-Hand Salary) यानी टेक होम सैलरी (Take Home Salary) कम हो जाएगी और काम के घंटे बढ़ जाएंगे. 

एक साथ चार बदलाव

नए लेबर कोड वेज (Wage), सोशल सिक्योरिटी (Social Security), इंडस्ट्रियल रिलेशंस (Industrial Relations) और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी (Occupational Safety) से जुड़े हैं. केंद्र सरकार ने इन चारों कोड का फाइनल ड्राफ्ट फरवरी 2021 में ही तैयार कर लिया था. अभी तक 23 राज्य इन कानूनों के प्री-पब्लिश्ड ड्राफ्ट को अपना चुके हैं. केंद्र सरकार चाहती है कि सारे राज्य एक साथ इन चारों बदलावों को लागू कर दें. 

Advertisement

बढ़ जाएंगे काम के घंटे

नए लेबर कोड एक और अहम बदलाव काम के घंटों के लेकर है. इसके अनुसार सरकार ने सप्ताह में चार दिन काम और तीन छुट्टियों का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही हर रोज काम घंटे को बढ़ाने की बात कही है. अगर नया लेबर कोड लागू होता है तो हर रोज 12 घंटे काम करने होंगे. सरकार का प्रस्ताव है कि सप्ताह में एक कर्मचारी को कम से कम 48 घंटे काम करने ही होंगे.

इसके अलावा PF में कर्मचारी का योगदान बढ़ जाएगा. क्योंकि नए प्रस्ताव के मुताबिक बेसिक सैलरी का आधा हिस्सा PF के तौर पर काटा जाएगा. जिससे टेक होम सैलरी कम हो जाएगी. लेकिन रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारी को मोटी रकम मिलेगी, जो कि बुढ़ापे में एक बड़ा सहारा रहेगा. खासकर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए ये फायदेमंद रहने वाला है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement