Advertisement

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी ने तोड़ डाले पुराने सभी रिकॉर्ड... अब नए शिखर पर

नेशनल स्टॉक एक्सेंज (Nifty 50) ने आज सुबह इतिहास रचते हुए फ्रेश ऑल टाइम हाई के लेवल को छू लिया है. बुधवार को प्री-ओपन में निफ्टी 18900 के ऊपर खुला. इससे पहले निफ्टी (Nifty) का ऑल टाइम हाई 18,887.60 अंक था.

भारतीय शेयर मार्केट ने रचा इतिहास. भारतीय शेयर मार्केट ने रचा इतिहास.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

भारतीय शेयर मार्केट (Indian Stock Market) ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. नेशनल स्टॉक एक्सेंज (Nifty 50) ने अपने पुराने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाई हासिल की है. 

दरअसल, बुधवार को प्री-ओपन में निफ्टी 18900 के ऊपर खुला. इससे पहले निफ्टी (Nifty) का ऑल टाइम हाई 18,887.60 अंक था. निफ्टी ने 142 सेशन के बाद ये इतिहास रचा है. बता दें, निफ्टी ने इससे पहले अपना ऑल टाइम हाई 18,887 अंकों का अक्टूबर 2021 में बनाया था.

Advertisement

सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई पर 

सेंसेक्स (Sensex) भी 63701.78 के एक नए ऑल टाइम हाई पर खुला. इससे पहले सेंसेक्स 22 जून 2023 सुबह नए ऑल टाइम हाई 63601.71 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी ने 18908.15 के सर्वाकालिक ऊंचाई से अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की. 

इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद शानदार रहा था. डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी बंपर उछाल के साथ बंद हुए. जिससे आज भारतीय बाजार को नए रिकॉर्ड बनाने में बल मिला. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ सेशन से निफ्टी लगातार ऑल टाइम हाई बनाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आखिरकार आज निफ्टी पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच गया है. इस बीच स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

खुलते ही बाजार ने दिखाया दम 

Advertisement

फिलहाल भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.40 बजे पर 63600 अंक के करीब था. वहीं निफ्टी 18900 के आसपास बना हुआ है. इस बीच निफ्टी-50 में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

इसके अलावा टाइटन, JSW स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर भी डेढ़ फीसदी तक मजबूत हैं. हालांकि प्राइवेट बैंकों के शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है. जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में निफ्टी का ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है. साथ ग्लोबल मार्केट से आ रहे हैं पॉजिटिव संकेतों ने निफ्टी में ताकत भरी है, जिसके सहारे इसने ऐतिहासिक ऊंचाई को हासिल किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement