Advertisement

अब सबको Tax Expert बनाएंगे Motu-Patlu, लॉन्च हुई ये स्पेशल कॉमिक बुक!

अब आपकी इंडिया के जटिल टैक्स सिस्टम को समझने की दिक्कत दूर हो जाएगी. पूछो कैसे...क्योंकि फेमस कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू अब एक कॉमिक बुक में आपको टैक्स की बारीकियां समझाएंगे. इससे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक, सबके सब टैक्स एक्सपर्ट बन जाएंगे.

कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू (Representative Photo) कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू (Representative Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • सांप-सीढ़ी से समझें फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन
  • 3D Puzzle, बोर्ड गेम भी हुए हैं लॉन्च

क्या आपको भी टैक्स की बारीकियां समझ नहीं आती? खुद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आती है? या टैक्स में होने वाले नए-नए बदलाव आपको परेशान कर देते हैं? तो अब टेंशन लेने के दिन गए, क्योंकि सरकार ने बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को टैक्स एक्सपर्ट (Tax Expert) बनाने के लिए एक स्पेशल कॉमिक बुक और गेम लॉन्च की है.

Advertisement

कॉमिक बुक में होंगे मोटू-पतलू

आयकर विभाग (Income Tax Department) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कार्टून कैरेक्टर 'मोट-पतलू' (Motu Patlu Cartoon) के माध्यम से लोगों को टैक्स की इंपोर्टेंस समझाने के लिए ये डिजिटल कॉमिक बुक तैयार की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को इसे लॉन्च किया. साथ ही इससे जुड़ा एक बोर्ड गेम भी लॉन्च किया. सरकार ने अपने इस कैंपेन को #TaxLiteracyKhelKhelMein नाम दिया है.

निर्मला सीतारमण ने लॉन्च की कॉमिक बुक

सांप-सीढ़ी से समझें टैक्स

सरकार यंग लोगों के बीच टैक्स की जानकारी बढ़ाना चाहती है. इसलिए कॉमिक बुक के साथ-साथ बोर्ड गेम भी लॉन्च किया है. ये बोर्ड गेम 'लर्न बाय प्ले' (Learn by Play) थीम पर बेस्ड है. इसके अलावा टैक्स से जुड़े 3D पजल्स भी बनाए गए हैं, जबकि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें बताने के लिए विभाग ने सांप-सीढ़ी का खेल भी तैयार किया है.

Advertisement

'धरोहर' में होगी 'आइन-ए-अकबरी' की पांडुलिपि

इसी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा Iconic Week फेस्टिवल भी समाप्त हो गया. इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल म्यूजियम ऑफ कस्टम्स एंड जीएसटी देश को समर्पित किया. इस संग्रहालय का नाम धरोहर रखा गया है. ये लोगों को सीमा शुल्क विभाग के काम करने के तौर तरीकों को समझाएगा. इस संग्रहालय में 'आइन-ए-अकबरी' की हस्तलिखित पांडुलिपि रखी गई है. साथ ही कई नायाब आर्टिफैक्ट भी यहां संजोए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement