Advertisement

निर्मला बोलीं- बंगाल में उद्योगों को 'ऑक्सीजन' की जरूरत, सरकार बनी तो बदलेगी तस्वीर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के बीच विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए उद्योग और सरकार के बीच पूर्ण विश्वास की जरूरत है.

पश्चिम बंगाल में उद्योग को बढ़ावा देने पर फोकस पश्चिम बंगाल में उद्योग को बढ़ावा देने पर फोकस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • 'सरकार और उद्योग के बीच पारस्परिक पूर्ण विश्वास जरूरी'
  • संकट में पश्चिम बंगाल का उद्योग जगत: निर्मला
  • 'बंगाल और इसकी परंपरा को संरक्षित करने की जरूरत'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के बीच विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए उद्योग और सरकार के बीच पूर्ण विश्वास की जरूरत है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोलकाता में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि महामारी की दूसरी लहर के बावजूद अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार जारी रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सरकार और उद्योग के बीच पारस्परिक पूर्ण विश्वास होना चाहिए. ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए, जिससे अविश्वास पैदा हो. वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल के बारे में कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए एक वैश्विक दृष्टिकोण के साथ 'ऑक्सीजन' की जरूरत है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य के उद्योगों को फलने-फूलने के लिए बहुत अधिक ऑक्सीजन की जरूरत है. भारत का इतिहास बंगाल से लिखा गया था लेकिन आज दार्जिलिंग चाय जैसा स्थापित उत्पाद भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

उन्होंने कहा, 'कोलकाता पहले उद्योगों के लिए जाना जाता था. उसे फिर ऐसा करना चाहिए. बंगाल और इसकी परंपरा को संरक्षित करना होगा.'

वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों को धन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी की घोषणापत्र में बंगाल की अर्थव्यवस्था को लेकर विस्तार से जिक्र किया गया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement