Advertisement

Zerodha CEO नितिन कामथ की पत्नी को कैंसर, महिला दिवस पर बताया जिंदगी में क्या जरूरी!

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी Zerodha के सीईओ नितिन कामथ ने महिला दिवस के मौके पर बताया कि हाल ही में उनकी पत्नी को कैंसर डायग्नोस हुआ था. उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं के लिए क्या चीजें जरूरी हैं.

सीमा ने लिखा ब्लॉग (Photo: seema.page) सीमा ने लिखा ब्लॉग (Photo: seema.page)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • सोशल मीडिया पर अवेयर करते रहते हैं कामथ
  • नवंबर में पत्नी को डायग्नोस हुआ था कैंसर

ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Zerodha के को-फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर अपनी पत्नी की एक इमोशनल स्टोरी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे पिछले साल नवंबर में उनकी पत्नी (Nithin Kamath's Wife) को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) डायग्नोस हुआ. इसके साथ ही कामथ ने महिलाओं के हेल्थ के लिए कैंसर को लेकर जागरूकता, नियमित हेल्थ चेकअप और हेल्थ इंश्योरेंस को जरूरी बताया.

Advertisement

महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए ये चीजें जरूरी

Zerodha CEO ने Tweet किया, 'मेरी पत्नी सीमा को पिछले साल नवंबर में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ. उन्होंने तब से अभी तक मिली सीख और अपनी जर्नी लोगों के साथ शेयर करने का निर्णय लिया. उन्होंने कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाने, नियमित हेल्थ चेकअप के महत्व, हेल्थ इंश्योरेंस और ओवरऑल हेल्थ को लेकर ऐसा किया. महिला दिवस की शुभकामनाएं.'

— Nithin Kamath (@Nithin0dha) March 8, 2022

Zerodha CEO की पत्नी ने लिखा ब्लॉग

सीमा ने एक ब्लॉग में विस्तार से अपने अनुभवों को शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे स्वस्थ होने के बाद भी स्टेज-2 कैंसर डायग्नोस हुआ. उन्होंने लिखा, 'मैंने वास्तव में स्वस्थ रहने के लिए हरसंभव प्रयास किया. मुझे जब तक नवंबर 2021 में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ, तब तक लगता था कि मुझे फिजकली कोई परेशानी हो ही नही सकती है. मैंने लगातार देखा है कि मेरे दोस्त कैलाश और पति नितिन अपने सारे अनुभवों व जानकारियों को लोगों के साथ साझा करते हैं. यह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने का एकमात्र तरीका है.'

Advertisement

अभी सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म है Zerodha

कामथ अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को कई टॉपिक पर अवेयर करते रहते हैं. खासकर स्टॉक मार्केट की उठापठक और निवेश करने को लेकर वह अपनी जानकारियां सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. उन्होंने अपने भाई निखिल कामथ (Nikhil Kamath) के साथ मिलकर 2010 में Zerodha कंपनी की शुरुआत की, जो आज के समय में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement