Advertisement

नितिन गडकरी ने माना- सड़क हादसों को रोकने में अबतक हम रहे हैं विफल... लेकिन बताया अब क्या करेंगे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज तक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक'में कहा कि रोड बनने से इकोनॉमी को सहारा मिलता है.

एजेंडा आजतक में नितिन गडकरी एजेंडा आजतक में नितिन गडकरी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज तक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक'में कहा कि रोड बनने से इकोनॉमी को सहारा मिलता है. क्योंकि रोड बनने से कारोबार बढ़ता है, रोड बनने से विकास की रफ्तार तेज हो जाती है. इसलिए देश की ग्रोथ में रोड का अहम रोल है. 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खास फोकस है.  

Advertisement

रोड बनने से कई सेक्टर्स को काम मिलते हैं, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. धर्मस्थलों तक शानदार रोड की सुविधा होने से देश में टूरिज्म बढ़ा है, जिससे होटल इंडस्ट्री को बल मिला है. 

उन्होंने कहा कि चुनाव में मेरे काम का मूल्याकंन जनता करेगी. जनता का इतना प्रेम है, उन्हें पता है, मैंने अच्छा काम किया है. सबका साथ, सबका विकास... यही मोदी जी का नारा है, और इसी पर पार्टी काम करती है. मेरा कर्तव्य है कि सभी के लिए काम करें.

सड़क हादसा रोकने में रहे विफल 
नितिन गडकरी ने माना कि सड़क हादसों को रोकने में उनका डिपार्टमेंट अबतक विफल रहा है. लेकिन इसके लिए काम कर रहे हैं, गाड़ियों में 6 एयरबैग्स लागू किए हैं. ब्लैक स्पॉट को पहचाना जा रहा है.उन्होंने बताया, 'हम ह्यूमन विहेवियर को नहीं बदल पा रहे हैं, लेकिन जनता और मीडिया के सहयोग से लोगों को जागरूक करेंगे, और आने वाले दिनों में रोड हादसे भी कम होंगे.'

Advertisement

हाईवे के विकास से लोगों को सहूलियत 
नितिन गडकरी ने कहा कि स्‍टेट का काम स्‍टेट का है, लेकिन हमारा काम उन रोड या हाईवे को बड़े-बडे़ शहरों और राज्‍यों से जोड़ना है. जहां ट्रैफिक ज्‍यादा होता है, उस हाईवे और रोड का विकास करते हैं और उसे नेशनल से जोड़ते हैं. उन्‍होंने कहा कि हाईवे और एक्‍सप्रेसवे के विकास से उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ और अन्‍य धाम के लिए जाने का रास्‍ता आसान हुआ है. इस विकास ने लोगों को सहूतियत दी है. 

उन्‍होंने आगे कहा कि रोड और नेशनल हाईवे के विकास की वजह से इंडस्‍ट्रीज तेजी से डेवलप हुई है, जिससे इकोनॉमी को ग्रोथ मिल रही है. वहीं लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि आगे अभी और हाईवे बनाने का प्‍लान है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement