Advertisement

Online Gaming पर GST को लेकर फिर नहीं बनी बात, इस वजह से टला फैसला

बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीएसटी काउंसिल (GST Counsil) की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया गया था. मंगलवार को हुई GoM की बैठक भी बेनतीजा रही.

ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी को लेकर नहीं बनी बात ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी को लेकर नहीं बनी बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • जुलाई के अंत में GoM फिर करेगा प्रस्ताव पर चर्चा
  • 10 अगस्त पर सौंपनी है इस संबंध में फाइनल रिपोर्ट

मंगलवार को Online Gaming पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को लेकर हुई मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक बेनतीजा रही. अब इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए अगस्त में होने वाली GST काउंसिल की बैठक से पहले एक बार फिर चर्चा की जाएगी. 

GoM के सदस्य ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर फिर से चर्चा करने के लिए मिले थे. लेकिन काफी विचार-विमर्श के बाद भी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका. बता दें कि इस संबंध में GoM को अपनी रिपोर्ट अगस्त के दूसरे हफ्ते में होने वाली काउंसिल की 48वीं बैठक से पहले सौंपनी है. 

Advertisement

बिजनेस टुडे के सूत्रों के मुताबिक, GoM की बैठक में कुछ सदस्यों के मौजूद न रहने के कारण इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है. ऐसे में अब मंत्रियों का समूह इस महीने के अंत में फिर से इस मुद्दे को लेकर बैठक करेगा और फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि इस मामले पर कुछ कानूनी पहलुओं की कानून समिति द्वारा जांच की जानी है और इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि GST Council ने फाइनल रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा को 15 जुलाई से बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया है. 

गौरतलब है कि GoM ने Online Gaming, Casinos और Horse Racing पर जीएसटी दर (GST Rate) को 10 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है. फिलहाल, इन पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लागू है. हालांकि बीते दिनों संपन्न हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया था. साथ ही इस मुद्दे पर जीओएम को फिर से विचार करके अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement