Advertisement

2025 के अंत में कहां होगा Nifty? विदेशी ब्रोकरेज ने बताया कौन से शेयर दे सकते हैं अच्‍छे रिटर्न

जापानी ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निफ्टी 21,800-25,700 के दायरे में कारोबार करेगा, जिसका मतलबह है कि निचले लेवल पर 5 प्रतिशत की संभावित गिरावट और ऊपरी सीमा पर 12 प्रतिशत की तेजी आ सकती है.

Nifty Target by Nomura Nifty Target by Nomura
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पिछले साल सितंब से ही निफ्टी में 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और अब भी इसमें दबाव बना हुआ है. ऐसे में विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Nifty के लिए अनुमान लगाया है कि आखिर यह गिरावट कहां जाकर रुक सकता है? विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने 2025 के अंत तक इस इंडेक्‍स के 23,784 तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. 

जापानी ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निफ्टी 21,800-25,700 के दायरे में कारोबार करेगा, जिसका मतलबह है कि निचले लेवल पर 5 प्रतिशत की संभावित गिरावट और ऊपरी सीमा पर 12 प्रतिशत की तेजी आ सकती है. 

Advertisement

नोमुरा ने Nifty के लिए एक साल की आगे की इनकम के 17-20 गुना के वैल्‍यूवेशन रेंज को शामिल किया है, जो यह बताता है कि इंडेक्‍स इस रेंज से नीचे की ओर बढ़ सकता है. जिसे लेकर ब्रोकरेज ने हाल के छह महीने के मार्केट करेक्‍शन को जिम्मेदार ठहराया. पिछले छह महीने के दौरान स्मॉल कैप में 23 प्रतिशत की गिरावट और मिडकैप में 21 प्रतिशत की गिरावट शामिल है. 

क्‍या होनी चाहिए निवेश की रणनीति? 
नोमुरा ने निवेशकों को ज्‍यादा वैल्‍यूवेशन वाले शेयरों को बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने बताया है कि बाजार को अभी दो बड़े रिस्‍क हैं, जो मार्केट के नेचर को प्रभावित कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने कहा क निवेश ग्रोथ में मंदी और ग्‍लोबल ट्रेड में संघर्षों और व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के कारण इक्विटी रिस्‍क प्रीमियम में उछाल ने बाजार को ज्‍यादा प्रभावित किया है. वहीं वित्त वर्ष 2026 में भी कमजोर नतीजे का अनुमान लगाया है. हालांकि 2027 तक GDP में तेज ग्रोथ होगी. 

Advertisement

इन सेक्‍टर्स पर रखें फोकस 
नोमुरा ने फाइनेंस, एफएमसीजी, तेल एंड गैस, टेलीकॉम, बिजली, फार्मा, इंटरनेट और रियल एस्टेट पर ज्‍यादा पॉजिटिव रुख बनाया है. हालांकि ब्रोकरेज ने कंज्‍यूमर, ऑटो, पूंजीगत सामान, सीमेंट, अस्पताल और मेटल स्‍टॉक पर भी नजर रखने के लिए कहा है. 

कौन से शेयर कराएंगे कमाई 
नोमुरा ने एक्सिस बैंक पर 'जोड़ें' रेटिंग दी है और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (एनएएम), हुंडई मोटर इंडिया और जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया पर 'हटाएं' रेटिंग दी है. इसने वोल्टास और एबीबी पर 'जोड़ें' रेटिंग दी है, लेकिन मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) पर 'हटाएं' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि निफ्टी का प्राइस-टू-इनकम (पी/ई) गुणक सितंबर 2024 के शिखर पर 21.3x से घटकर 19.0x एक साल आगे की इनकम पर आ गया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement