Advertisement

Gandhar Oil Refinery IPO: Tata Tech के पीछे-पीछे इस आईपीेओ ने मचाया धमाल, जमकर हुई कमाई

Tata Technologies के शेयरों ने एक ही दिन में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. वहीं इसके अलावा ऑयल उत्‍पादक कंपनी के शेयर ने भी निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है. इसकी भी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई है.

इस आईपीओ ने भी निवेशकों की कराई बंपर कमाई इस आईपीओ ने भी निवेशकों की कराई बंपर कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में टाटा टेक्‍नोलॉजी (Tata Technologies IPO) के निवेशकों को जैसी उम्‍मीद थी, उससे भी ज्‍यादा रतन टाटा (Ratan Tata) की कंपनी ने कमाई कराई है. टाटा टेक्‍नोलॉजी के शेयर (Tata Technologies Share) बीएसई और एनएसई पर 140 प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए और अब तक 165 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. टाटा टेक आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 500 रुपये था, लेकिन यह बंपर रिटर्न देते हुए 1200 रुपये के करीब लिस्‍ट हुआ. वहीं TATA की कंपनी के अलावा कुछ और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई है, जिसमें से एक ने तो कमाल का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

कितने पर लिस्‍ट हुआ ये स्‍टॉक?
गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ (Gandhar Oil Refinery IPO) ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. यह कंपनी भारत में सफेद तेल उत्‍पादन की प्रमुख कंपनी है और वित्त वर्ष 2022 के दौरान राजस्‍व के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी सफेद तेल निर्माता कंपनी बनी थी. गुरुवार को गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 76 फीसदी प्रीमियम के साथ 298 रुपये पर हुआ, जबकि बीएसई पर इसकी 75 फीसदी प्रीमियम के साथ 295.4 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई. 

इतनी हुई निवेशकों की कमाई 
गांधार ऑयल के शेयर लिस्‍ट होने के बाद भी तेजी दिखा रहे हैं. एनएसई पर ये स्‍टॉक दोपहर 12 बजे करीब 83 फीसदी की उछाल के साथ 308 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. बाजार बंद होने तक इसके शेयर 78.34%  प्रीमियम के साथ 301.4 रुपये प्रति शेयर पर थे. गांधार ऑयल रिफाइनरी का आईपीओ 22 नवंबर को खुला था और 24 नवंबर को बंद हो गया. इसका प्राइस बैंड 160 से 169 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 88 शेयरों का था. इसका मतलब है कि एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 14,080 रुपये खर्च करने होते. ऐसे में अगर किसी ने एक लॉट खरीदा होगा तो उसकी निवेश की गई रकम कुल 25 हजार रुपये से ज्‍यादा हो चुकी होगी. 

Advertisement

निवेशकों का मिला था अच्‍छा रिस्‍पांस 
गांधार ऑयल रिफाइनरी का आईपीओ आने के बाद निवेशकों ने इसपर खूब दांव लगाया था. इसे 64 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जो उम्‍मीद से काफी बेहतर था. इसमें रिटेल इंवेस्‍टर्स ने करीब 29 गुना सब्‍सक्राइब किया था. वहीं नॉन इंस्‍टयूशनल इंवेस्‍टर्स ने 62 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया था. कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये की साइज का था. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement