Advertisement

LTC Rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा, फ्री में अब इन लग्‍जरी ट्रेनों में भी कर सकेंगे सफर!

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी लेवल के सरकारी कर्मचारी अब अपनी अवकाश यात्रा रियायत (LTC) का लाभ उठाते हुए अत्‍याधुनिक वंदे भारत, तेजस और हमसफर एक्‍सप्रेस में ग्‍लोबल लेवल ट्रेवेल की सुविधा उठा सकते हैं.

एलटीसी के तहत लग्‍जरी ट्रेनों में सफर की सुविधा मिली एलटीसी के तहत लग्‍जरी ट्रेनों में सफर की सुविधा मिली
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्‍हें LTC के तहत वंदे भारत एक्‍सप्रेस, हमसफर और तेजस जैसी लग्‍जरी ट्रेनों में सफर की सुविधा दे दी है. सरकारी कर्मचारियों के पास अब कुल 385 ट्रेनों में यात्रा करने का विकल्प है, जिसमें 136 वंदे भारत (Vande Bharat Express), 97 हमसफर और 8 तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेनें शामिल हैं. इससे पहले, वे राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी 144 हाई-एंड ट्रेनों में AC यात्रा का आनंद ले सकते थे. इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को देश के सभी क्षेत्रों में LTC यात्रा बुकिंग के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे. 

Advertisement

यह फैसला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को एलटीसी के तहत अलग-अलग प्रीमियम ट्रेनों के बारे में सभी ऑफिसों और कर्मचारियों के सुझाव के बाद लिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी लेवल के सरकारी कर्मचारी अब अपनी अवकाश यात्रा रियायत (LTC) का लाभ उठाते हुए अत्‍याधुनिक वंदे भारत, तेजस और हमसफर एक्‍सप्रेस में ग्‍लोबल लेवल ट्रेवेल की सुविधा उठा सकते हैं. 

इस फैसले के तहत अब कर्मचारी LTC का यूज 241 एक्‍स्‍ट्रा ट्रेनों के लिए कर सकते हैं. इस फैसले से देश के सभी क्षेत्रों में कुल 385 ट्रेनें हो जाएंगी जहां वे चल रही हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारियों द्वारा एलटीसी यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं. 

खर्च किए गए पैसा मिलेंगे वापस 
सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार, एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की इजाजत मलेगी. केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का फायदा उठाने पर यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है. 

Advertisement

कई जगहों के लिए बढ़ी है टाइमलाइन 
पिछले साल सरकार ने कई जगहों के लिए एलटीसी की टाइमलाइन भी बढ़ाई थी. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा के लिए लीव ट्रेवल कंसेशन (LTC) का लाभ उठाने की योजना को दो साल के लिए बढ़ा दिया था. अब यह योजना 26 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी. इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी अपने होम टाउन LTC को इन चुनिंदा जगहों की यात्रा के लिए बदल सकते हैं. 

किन यात्रियों को किस लेवल तक मिलेगी छूट? 
लेवल 11 और उससे नीचे के कर्मचारी वंदे भारत, तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में छोटी और मध्यम दूरी की रेल यात्राओं पर चेयर कार यात्रा का उपयोग कर सकते हैं. लेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी इन ट्रेनों में एग्जीक्यूटिव चेयर कार आवास के लिए पात्र हैं. 

राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों में बर्थ वाली ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्राओं के लिए, लेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी सेकेंड एसी की यात्रा का विकल्प चुन सकते हैं. लेवल 6 से 11 तक रैंक वाले कर्मचारियों के पास सेकेंड एसी की यात्रा का विकल्प होता है, जबकि लेवल 5 और उससे नीचे के कर्मचारी अपनी एलटीसी यात्राओं के लिए थर्ड एसी की यात्रा के हकदार होते हैं. 

Advertisement

क्‍या है LTC? 
एलटीसी सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाली ऐसी छूट यात्रा लाभ है, जो उन्हें चार साल तक की अवधि के लिए भारत में कहीं भी यात्रा करने की अनुमति देता है. पात्र केंद्रीय सरकारी कर्मचारी एलटीसी योजना के तहत राउंड ट्रिप के लिए टिकट रिफंड के साथ-साथ वेतन के साथ छुट्टी के भी हकदार हैं. कर्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसार, कर्मचारियों को हर दो साल में दो बार गृह नगर एलटीसी का लाभ उठाने, दो साल की अवधि में एक बार अपने गृह नगर की यात्रा करने और अन्य दो वर्षों के भीतर भारत में किसी भी स्थान की यात्रा करने की सुविधा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement