Advertisement

अगले महीने आ रहा NSDL का IPO, इतना बड़ा होगा साइज... HDFC बैंक भी है हिस्‍सेदार

हाल ही में खबर आई थी कि मुंबई बेस्‍ड नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपने IPO प्रोसेस को तेज कर रही है. NSDL को सितंबर 2024 में आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है, जो सितंबर 2025 तक वैध है.

NSDL IPO NSDL IPO
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

पिछले साल कई IPO शेयर बाजार में लिस्‍ट हुए थे, लेकिन इस साल IPO लिस्टिंग में गिरावट देखी जा रही है. पिछले तीन सप्‍ताह से गिरते शेयर बाजार में कोई भी मेनबोर्ड IPO नहीं आया है. अभी कई IPO का इंतजार लोग ब्रेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन मार्केट में गिरावट के कारण बहुत से आईपीओ होल्‍ड पर हैं. ऐसा ही एक IPO NSDL का है, जो जल्‍द ही आने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह अगले महीने मार्केट में लिस्‍ट हो सकता है. 

Advertisement

हाल ही में खबर आई थी कि मुंबई बेस्‍ड नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपने IPO प्रोसेस को तेज कर रही है. NSDL को सितंबर 2024 में आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है, जो सितंबर 2025 तक वैध है. 

NSDL आईपीओ डिटेल 
NSDL का यह आईपीओ साइज 3000 करोड़ रुपये का हो सकता है. शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किए जा सकते हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), IDBI बैंक और HDFC बैंक जैसे कुछ शेयरधारक डिपॉजिटरी में अपने शेयर बेचेंगे. एनएसई के पास NSDL में 24 फीसदी हिस्सेदारी है. 

पिछले महीने ही आई थी खबर 
पिछले महीने एक सीनियर NSDL अधिकारी ने कहा था कि अगले महीने से कंपनी पब्लिक होने के बारे में सोच रही है. अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि एक बाजार संस्थान (एमआईआई) के रूप में, एनएसडीएल को DRHP के अलावा अन्य अप्रूवल की भी आवश्‍यकता है. हम आईपीओ लाने के प्रोसेस पर तेजी से काम कर रहे हैं. 

Advertisement

कब आएगा NSDL का IPO 
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि NSDL का 3000 करोड़ का आईपीओ अप्रैल की शुरुआती सप्‍ताह में ही लॉन्‍च हो सकता है. इसी महीने कंपनी के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग भी होगी. एनएसडीएल बाजार नियामक सेबी के स्वामित्व अधिदेश का अनुपालन करने के लिए आईपीओ प्रोसेस में तेजी लाएगा. 

NSDL के बारे में
NSDL एक प्राइवेट कंपनी है. यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है. यह भारत की पहली और प्रमुख डिपॉजि‍टरी और डीमैट अकाउंट सर्विस देने वाली संस्था है. NSDL, शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने में मदद करता है. इसकी मदद से नॉन कैश कॉर्पोरेट बेनिफिट जैसे बोनस शेयर, राइट शेयर आदि को निवेशकों के अकाउंट में सीधे डिपॉजिट किया जा सकता है. यह तेजी से इक्विटी ट्रांसफर में मदद करती है. एनएसडीएल के प्रमुख शेयरधारक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, IDBI बैंक, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC बैंक हैं. 

(नोट- किसी भी आईपीओ या शेयर में पैसे लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement