Advertisement

'दादा जी' छोड़ रहे हैं शेयर बाजार, जानिए किस उम्र के लोग स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा?

NSE के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मार्च 2018 में 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की कुल संख्या केवल 22.9 परसेंट थी, जबकि अगस्त 2024 तक इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसदी हो चुकी है.

Stock market Stock market
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में अब 30 साल से कम उम्र के युवा निवेशकों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2018 से अगस्त 2024 के बीच 30 साल से कम उम्र के इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी में जोरदार इजाफा हुआ है.

NSE के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मार्च 2018 में 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की कुल संख्या केवल 22.9 परसेंट थी, जबकि अगस्त 2024 तक इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसदी हो चुकी है. ये आंकड़ा साफ जाहिर कर रहा है कि शेयर बाजार (Share Market) में युवा निवेशकों की भागीदारी में किस हिसाब से तेजी हो रही है. 

Advertisement

बुजुर्गों का बाजार से मोहभंग

अब जब युवा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है तो फिर ये भी तय है कि दूसरे आयु वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी अब शेयर बाजार में घट रही है. एक तरफ जहां 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरे एज ग्रुप के लोगों की हिस्सेदारी या तो घटी है या फिर स्थिर रही है. 

आंकड़ों से जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक 30 से 39 और 40 से 49 साल की उम्र के निवेशकों की हिस्सेदारी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं बड़े एज ग्रुप के लोगों की बाजार हिस्सेदारी में साफ तौर पर गिरावट देखी गई है. डेटा से मिली जानकारी के मुताबिक 50 से 59 साल और 60 साल ये इससे ज्यादा उम्र के निवेशकों की बाजार हिस्सेदारी कम हो गई है. 

Advertisement

30 वर्ष वालों की बाजार में बढ़ी संख्या

60 साल से ज्यादा उम्र के निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2018 के 12.7 परसेंट से घटकर अगस्त 2024 में 7.2 फीसदी रह गई है. बड़ी उम्र के शेयर मार्केट इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी घटने से अब शेयर बाजार निवेशकों की औसत उम्र भी घट गई है. 

NSE के आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों की मीडियन एज मार्च 2018 में 38 साल थी जो मार्च 2024 में घटकर 32 साल हो गई है. इसी तरह निवेशकों की मीन एज मार्च 2018 के 41.2 साल से घटकर अगस्त 2024 में 35.8 साल हो गई है. 

मीडियन एज औसत उम्र को कहा जाता है जबकि मीन एज मध्य आबादी की उम्र है यानी आधे इससे बड़े हैं और आधे इससे कम उम्र के हैं. कुल मिलाकर उम्र का ये ट्रेंड बता रहे हैं कि शेयर बाजार में निवेश करना अब युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जबकि बड़ी आयु वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement