Advertisement

NSE Scam में होंगे नए खुलासे? आनंद सुब्रमण्यम अब 6 मार्च तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में

NSE Scam: यह मामला पिछले कई दिनों से काफी अधिक चर्चा है. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वह अदृश्य 'योगी' कौन था, जिसके इशारे पर देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में कई तरह की अनियमितताएं हुईं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • दिल्ली की एक अदालत के समक्ष किया गया पेश
  • मोटे पैकेज पर हुई थी सुब्रमण्यम की नियुक्ति

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) अब छह मार्च, 2022 तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे. सीबीआई ने NSE Co-Location Scam के मामले में गुरुवार की रात को सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली की एक अदालत के समक्ष किया गया पेश
सूत्रों के मुताबिक, सुब्रमण्यम की शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में वर्चुअल पेशी हुई. सुब्रमण्यम ने एक अप्रैल, 2013 को चीफ स्ट्रेटेजिक एडवाइजर के तौर पर NSE ज्वाइन किया था. इसके बाद उन्हें एक अप्रैल, 2015 को NSE का ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (GOO) एवं तत्कालीन एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) के एडवाइजर का पद दिया गया. वह 21 अक्टूबर, 2016 तक इस पद पर रहे. 
 
फाइनेंस मार्केट के एक्सपीरियंस के बिना हुई नियुक्ति
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मिली शिकायत के अनुसार सुब्रमण्यम को NSE में सीनियर पोजिशन पर नियुक्त किया गया था जबकि उन्हें फाइनेंशियल सेक्टर का कोई एक्सपीरियंस नहीं था. इसके अलावा उन्हें NSE के अधिकतर सीनियरों की तुलना में ज्यादा वेतन दिया गया.

Advertisement

एक साल में दो अप्रेजल
सुब्रमण्यम को कुछ मौकों पर साल में दो अप्रेजल भी मिले थे. इतना ही नहीं बल्कि NSE के चेन्नई ऑफिस में काम करने वाली उनकी पत्नी सुनीता आनंद को भी काफी अच्छी सैलरी मिल रही थी. ऐसा बताया जाता है कि सुनीता आनंद पूर्व सीईओ रामकृष्णा की 'अच्छी दोस्त' हैं. यह चीज फेवरिटिज्म की ओर इशारा करती है. 

1.68 करोड़ के पैकेज के साथ नियुक्ति
सेबी की जांच में यह बात सामने आई है कि सुब्रमण्यम की नियुक्ति के समय छह कंसल्टेंट की नियुक्ति हुई थी. सुब्रमण्यम को सबसे ज्यादा 1.68 करोड़ रुपये के पैकेज पर नियुक्त किया गया था. उन्हें हफ्ते में चार दिन काम करने के लिए ये सैलरी दी गई थी. वहीं, सुनीता को 60 लाख रुपये का पैकेज दिया गया था. अन्य कंसल्टेंट को 12 लाख रुपये से 38 लाख रुपये तक का पैकेज दिया गया था. 

Advertisement

सुनीता की सैलरी भी हुई डबल से ज्यादा
साल 2013 से 2016 के बीच सुनीता की सैलरी में भी काफी इजाफा देखने को मिला. इस दौरान उनकी सैलरी 60 लाख रुपये से दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 1.34 करोड़ रुपये हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement