Advertisement

हर्षद मेहता केस के बाद 'Scam' रोकने के लिए बना था NSE, 'योगी' के इशारे पर काम करने वाली चित्रा रामकृष्णा भी थीं कोर टीम में

Harshad Mehta Scam के सामने आने के बाद देश में ज्यादा ट्रांसपैरेंट तरीके से काम करने वाले स्टॉक एक्सचेंज की जरूरत महसूस हुई. इसके बाद NSE की स्थापना की गई. NSE के कामकाज का प्रारूप तैया करने वाली कोर टीम में चित्रा रामकृष्णा भी शामिल थीं.

चित्रा NSE की शुरुआत करने वाली कोर टीम में थीं. चित्रा NSE की शुरुआत करने वाली कोर टीम में थीं.
अंकित कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • NSE का मकसद ट्रांसपैरेंसी लाना था
  • NSE ने एक साल में BSE को छोड़ दिया था पीछे

ट्रांजैक्शन के लिहाज से देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज NSE इस समय विवादों में है. विवाद की जड़ में हैं एक अज्ञात 'योगी' के इशारे पर काम करने वाली एक्सचेंज की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) और एक समय में एक्सचेंज में काफी पावरफुल रहे आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian).

मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से हाल में जारी 190 पेज के एक ऑर्डर में NSE में पिछले कई साल से चल रहे 'Scam' के बारे में विस्तार से बताया गया है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस एक्सचेंज की नींव हर्षद मेहता केस सामने आने के बाद पड़ी थी.

Advertisement

इस नए एक्सचेंज की शुरुआत का मकसद ज्यादा ट्रांसपैरेंट और टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टॉक मार्केट की स्थापना करना था लेकिन यह एक्सचेंज भी कई तरह की गड़बड़ियों की शिकार बनकर रह गई. 

Harshad Mehta Scam के बाद महसूस हुई थी नए एक्सचेंज की जरूरत
1991 में देश में इकोनॉमी में Liberalisation की शुरुआत हुई थी. इसके एक साल के भीतर ही अप्रैल, 1992 में एक बड़ा Scam सामने आया. यह स्कैम हर्षद मेहता से जुड़ा था. मेहता केस ने स्टॉक मार्केट और बैंकिंग सिस्टम की खामियों (Loopholes) को सबके सामने उजागर कर दिया. 

इसके बाद सरकार ने टेक्नोलॉजी पर आधारित एक नए स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत का फैसला किया. इसके बाद दिग्गज बैंक S.S. Nadkarni को नए एक्सचेंज का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद Nadkarni ने एक कोर टीम का गठन किया. इंडस्ट्रियल डेवपलमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) में बॉन्ड डेस्क पर काम करने वाली एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) को भी इस कोर टीम में शामिल किया गया था. इस कोर टीम में पांच लोग शामिल थे. 

Advertisement

कुछ ही महीनों में बन गया था नया एक्सचेंज
इस कोर टीम में हर सेक्टर के एक्सपर्ट थे और इसे नए एक्सचेंज के काम करने का पूरा फ्रेमवर्क तैयार करने को कहा गया था. ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के डिजाइन को अंतिम रूप देने के नौ महीने के भीतर NSE पर जून 1994 में एक होलसेल डेट मार्केट ऑपरेशनल हो गया. NSE ने इसके बाद अपने प्रोडक्ट्स और ऑफरिंग का खूब विस्तार किया. NSE ने अपने प्रोडक्ट्स और मजबूत टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर के दम पर लॉन्च के एक साल के भीतर 100 साल पुराने BSE को पीछे छोड़ दिया. 

और फिर 2012 में सामने आई बड़ी गड़बड़ी
पांच अक्टूबर, 2012 को NSE के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी बड़ी गड़बड़ी सामने आई. इससे कुछ सेकेंड में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा हो गए. यह गड़बड़ी 15 मिनट रही और तत्कालीन सीईओ रवि नारायण को इसका खामियाजा भुगताना पड़ा. इस वाकये के कुछ महीने बाद रामकृष्णा देश के सबसे बड़े एक्सचेंज की एमडी और सीईओ बन गईं. इसके बाद 2016 में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति को लेकर कई सवाल खड़े होने के बाद रामकृष्णा ने दिसंबर, 2016 में इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इस पूरी अवधि में शीर्ष मैनेजमेंट के कामकाज को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं, जिसकी जांच कई एजेंसियां कर रही हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement